JABALPUR: जर्जर मकान तोडऩे पहुंची ननि की टीम से भिड़ी महिला, पकड़कर बाहर निकाला गया..!

JABALPUR: जर्जर मकान तोडऩे पहुंची ननि की टीम से भिड़ी महिला, पकड़कर बाहर निकाला गया..!

प्रेषित समय :18:16:08 PM / Thu, Jul 25th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित हरदौल मंदिर संजीवनी नगर में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब जर्जर मकान तोडऩे पहुंची नगर निगम की टीम का सामना महिला से हो गया. महिला घर के अंदर से निकलने तैयार नहीं थी, यहां तक कि विवाद करने पर उतारु हो गई. इसके बाद महिला को पकड़कर बाहर किया फिर मकान तोडऩे की कार्रवाई की गई. अधिकारियों का कहना था कि यदि जर्जर मकान नहीं तोड़ा जाता तो कोई अप्रिय घटना हो सकती थी. हालांकि नगर निगम की टीम ने महिला को सामुदायिक केन्द्र में शिफ्ट कर दिया है.

बताया गया है कि नगर निगम आयुक्त को खबर मिली थी कि हरदौल मंदिर संजीवनी नगर में एक कच्चा मकान जर्जर हो चुका है, जिसमें 50 वर्षीय महिला निवासरत है. यदि समय रहते मकान को नहीं हटाया गया  तो कोई अनहोनी हो सकती है. इसके बाद अधिकारियों की टीम जांच करने पहुंची तो पाया कि मकान की हालत बहुत जर्जर है. इसके बाद टीम ने महिला को घर से बाहर निकलने के लिए कहा लेकिन वह किसी भी सूरत में बाहर आने तैयार नहीं हुई यहां तक कि विवाद करने पर उतारु हो गई. अधिकारियों द्वारा समझाया गया कि बारिश का मौसम है यहां रहना खतरे से खाली नहीं है. वहीं महिला का कहना था कि सिर छिपाने के लिए एक मात्र सहारा है यदि हटा दिया तो कहां जाएगें. महिला जब नहीं मानी तो उन्हे घर से बाहर करके निगम ने जर्जर मकान को तोडऩे की कार्रवाई की. इस मामले में महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस मकान में वह निवासरत है उसका एक हिस्सा ही जर्जर है, दूसरा हिस्सा सही है. इसके बाद भी मकान को तोड़ दिया गया. महिला ने यह  भी आरोप लगाया है कि निगम टीम ने सामान बाहर निकालने का मौका भी नहीं दिया. इस मामले में नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव का कहना है कि जबलपुर में इन दिनों भारी बारिश का दौर चल रहा है, शहर में जर्जर मकानों को चिन्हित कर तोड़ा जा रहा है. महिला मीराबाई क ा कच्चा मकान जर्जर हो चुका था, यदि नहीं तोड़ा जाता तो बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था. घर को तोडऩे के बाद महिला को सुरक्षित सामुदायिक केन्द्र में रखा गया है, जल्द ही आवास योजना के तहत उन्हे मकान में शिफ्ट करा दिया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी : टीकमगढ़ कांग्रेस विधायक बुंदेला के आवास पर ईडी का छापा, सुबह पांच बजे पहुंची टीम, कार्रवाई जारी

एमपी: भारी बारिश से कटनी-बीना के बीच गिरवर स्टेशन के समीप लैंड स्लाइड, मिट्टी, गिट्टी बही, कई घंटे रेल संचालन रुका

IMD ने एमपी, गुजरात सहित अगले 48 घंटों में इन 5 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

एमपी : सरकारी छात्रावास में एक साथ 40 से अधिक लड़कियां हुईं बीमार, 10 की हालत गंभीर

एमपी में खुलेगी नई इंडस्ट्रीज, जबलपुर में बनेगा रेडीमेड टेक्सटाइल स्किल सेंटर, छिंदवाड़ा को भी मिले 15 नए प्रोजेक्ट