दिल्ली : कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में भरा पानी, यूपीएससी के 3 छात्रों की मौत

दिल्ली : कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में भरा पानी, यूपीएससी के 3 छात्रों की मौत

प्रेषित समय :08:50:33 AM / Sun, Jul 28th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. दिल्ली में शनिवार शाम हुई बारिश से राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया. इस हादसे में दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई. जहां ये तीनों छात्र-छात्राओं पढ़ाई कर रहे थे. इसी बीच वहां बेहद तेजी से पानी भरने लगा, जिसकी वजह से ये लोग वक्त रहते निकल नहीं पाए और वहीं उनकी मौत हो गई. दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने देर रात सोशल मीडिया पर इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, "दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है. राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने की खबर है. दिल्ली फायर विभाग और एनडीआरएफ मौके पर है. दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहां पर हैं."

मंत्री ने बताया कि यह घटना कैसे घटी, इसकी "मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है, उसको बक्शा नहीं जाएगा…". बताया जा रहा है कि अब तक दो छात्रों के शव निकाले गए हैं. आतिशी ने मुख्य सचिव को घटना की मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. बारिश के बाद कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में छात्र फंस गए थे.

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने घटना में एक छात्र के मौत की पुष्टि करते हुए एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. सोच भी नहीं सकते इस बच्चे के परिवार पर क्या बीतेगी. अभी कुछ दिन पहले पटेल नगर में एक छात्र की करंट लगने से मौत हुई थी. इस घटना की जवाबदेही तय होनी चाहिए. लापरवाही के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए."

कोचिंग में पानी भरने की क्या रही वजह?
बताया जा रहा है कि यहां कोचिंग सेंटर के बिल्कुल बगल में ही एक ड्रेनेज पाइप है. आशंका जताई जा रही है कि यह पाइप ही फट गई, जिससे कोचिंग के बेसमेंट में फ्लैश फ्लड आ गया. इस दौरान बेसमेंट में पानी इतनी तेजी से भरा कि ये 3 छात्र-छात्राएं वक्त रहते निकल नहीं पाए और वहीं फंसकर उनकी मौत हो गई. वहीं पुलिस के अधिकारी ने बताया कि रस्सियों के जरिये छात्रों को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन कोचिंग सेंटर में पानी भर जाने से वहां रखा फर्नीचर तैरने लगा और इससे बचाव अभियान में काफी मुश्किल पेश आई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली: विश्व युवा कौशल दिवस समारोह में डॉ. सुरेन्द्र पाठक कल्याणोन्मुखी विश्वदृष्टि संवर्धन पुरस्कार से सम्मानित

प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 23 दमकल मौके पर पहुंची, दिल्ली के नरेला की घटना

सुप्रीम कोर्ट में नीट परीक्षा मामला, आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञों से मांगी गई राय, मंगलवार को फिर सुनवाई!