कोटा: WCREU सीएंडडबलू शाखा के चुनाव संपन्न, देवेंद्र कुमार मीना शाखा उपाध्यक्ष व गिरधारी बैरागी सहायक सचिव निर्वाचित

कोटा: WCREU सीएंडडबलू शाखा के चुनाव संपन्न, देवेंद्र कुमार मीना शाखा उपाध्यक्ष व गिरधारी बैरागी सहायक सचिव निर्वाचित

प्रेषित समय :18:34:42 PM / Sun, Jul 28th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

कोटा. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) कैरिज एवं वैगन (सीएंडडबलू) कोटा शाखा के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुए, जिसमें देवेंद्र कुमार मीना शाखा उपाध्यक्ष व गिरधारी बैरागी सहायक सचिव निर्वाचित हुए.

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के सहायक महामंत्री नरेश मालव  ने बताया कि केरिज एंड वेगन कोटा शाखा के द्विवार्षिक चुनाव गत 27 जुलाई शनिवार को यूनियन ऑफिस में यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष श्री बी एन शर्मा अध्यक्षता में संपन्न हुए. जिसमें सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया. इस चुनाव में शाखा सचिव के पद पर सुनील नाथ झा, शाखा अध्यक्ष दीपक सिंह राठौड़, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष दुबे,  कोषाध्यक्ष हरेंद्र सिंह के साथ देवेंद्र कुमार मीना को शाखा का नया उपाध्यक्ष चुना गया साथ ही श्री गिरधारी बैरागी को शाखा का नया सहायक सचिव चुना गया.

देवेंद्र कुमार मीना के नए शाखा उपाध्यक्ष एवं गिरधारी बैरागी के नए सहायक सचिव  चुने जाने से कर्मचारियों में खुशी की लहर फैल गई और कर्मचारियों ने देवेंद्र मीना ओर श्री गिरधारी का फूल मालाओं से स्वागत किया. कैरिज एवं वैगन शाखा के सैंकड़ों कर्मचारियों ने श्री मुकेश गालव, कोषाध्यक्ष श्री इरशाद खान, मंडल अध्यक्ष लोकेन्द्र मीना जी का आभार व्यक्त किया.

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने देवेंद्र मीना, गिरधारी बैरागी के चयन पर खुशी जाहिर की एवं दोनों साथियों को चयन की बधाई दी. शाखा के अन्य पदों पर श्री जफर शेख, श्री देवेंद्र नाथावत, श्री गजेंद्र सिंह, श्री चंद्र प्रकाश गोचर, श्री शाकिर अहमद, श्री राज कुमार वर्मा, श्री के के शर्मा, श्री मोहित वैष्णव , श्री मनोज भटिया का चयन किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन सागर शाखा द्वारा अनिश्चितकालीन धरने का आयोजन का आज तीसरा दिन

WCREU ने सागर रेलवे स्टेशन पर दिया अनिश्चितकालीन धरना, कर्मचारी विरोधी नीति, अफसरशाही से हैं आक्रोशित

पुणे-दानापुर ट्रेन के एसी कोच में जबलपुर से ट्रेन छूटते ही महिला ने दिया बच्चे को जन्म, फैमिली ने रेलवे को किया थैंक्स

बजट में रेलवे: रेल मंत्री ने आम यात्रियों और युवाओं को दी ये बड़ी खुशखबरी, 39000 रेलवे जॉब का लेकर बना कैलेंडर

Jabalpur: रेलवे के सीडीओएम की मनमानी, गलती करे कोई, सजा भुगते कोई, भड़की WCREU, करेंगे आंदोलन