तमिलनाडु से दिल्ली जा रहे किसानों को नर्मदापुरम स्टेशन में उतारा, जमकर विरोध, आधे घंटे से खड़ी जीटी एक्सप्रेस

तमिलनाडु से दिल्ली जा रहे किसानों को नर्मदापुरम स्टेशन में उतारा, जमकर विरोध, आधे घंटे से खड़ी जीटी एक्सप्रेस

प्रेषित समय :19:02:03 PM / Sun, Jul 28th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नर्मदापुरम. नर्मदापुरम (होशंगाबाद) रेलवे स्टेशन पर तमिलनाडु से दिल्ली जा रहे किसानों को उतारा गया है. सभी जीटी एक्सप्रेस से जा रहे थे. ट्रेन आधे घंटे से स्टेशन पर खड़ी है. नेशनल साउथ इंडियन रिवर इंटरलिंकिंग एसोसिएशन तमिलनाडु के अध्यक्ष अय्याकन्नू अपने 114 कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ दिल्ली जा रहे थे. दल में 15 महिलाएं भी हैं.

तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी दिए जाने की मांग को लेकर किसान नेता दिल्ली में आंदोलन कर सकते हैं, ऐसा इनपुट मिलने पर दिल्ली पुलिस चेन्नई से इनका पीछा कर रही थी. रविवार नर्मदापुरम में दिल्ली से मिले इनपुट के आधार पर सभी को उतारा गया. किसान नेता और कार्यकर्ता 27 जुलाई को 12615 जीटी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए. नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर 400 से ज्यादा पुलिसकर्मी, आरपीएफ, जीआरपी और आरपीएसएफ के जवान तैनात हैं.

हम थाने जाकर शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं

ट्रेन से उतारने को लेकर किसान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया. अध्यक्ष अय्याकन्नू ने कहा कि पुलिस लॉ एंड ऑर्डर का हवाला दे रही है, लेकिन पुलिस ये तो बताए कि हमारे लोगों ने किया क्या है? पुलिस हिरासत में लेना चाहती है, जबकि एसोसिएशन के सदस्य थाने जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन सागर शाखा द्वारा अनिश्चितकालीन धरने का आयोजन का आज तीसरा दिन

WCREU ने सागर रेलवे स्टेशन पर दिया अनिश्चितकालीन धरना, कर्मचारी विरोधी नीति, अफसरशाही से हैं आक्रोशित

पुणे-दानापुर ट्रेन के एसी कोच में जबलपुर से ट्रेन छूटते ही महिला ने दिया बच्चे को जन्म, फैमिली ने रेलवे को किया थैंक्स

Jabalpur: रेलवे के सीडीओएम की मनमानी, गलती करे कोई, सजा भुगते कोई, भड़की WCREU, करेंगे आंदोलन

बजट में रेलवे: रेल मंत्री ने आम यात्रियों और युवाओं को दी ये बड़ी खुशखबरी, 39000 रेलवे जॉब का लेकर बना कैलेंडर