नई दिल्ली. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को बजट पर लोकसभा में अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने महाभारत की चक्रव्यूह वाली कथा सुनाई. कांग्रेस नेता ने कहा कि आज देश को चक्रव्यूह में फंसाकर रखा गया है. युवाओं और किसानों को चक्रव्यूह में फंसाया गया है.
राहुल गांधी ने कहा, देश में डर का माहौल है. मंत्री डरे हुए हैं. किसान डरे हुए हैं. महाभारत में अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर मारा गया था. 21वीं सदी में नया चक्रव्यूह रचा गया है. अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर छह लोगों ने मारा था. आज के चक्रव्यूह को भी छह लोग कंट्रोल कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, पूरे देश को चक्रव्यूह में फंसाकर रखा गया है. दो लोग देश की अर्थव्यवस्था संभाल रहे हैं. इस चक्रव्यूह ने पहला काम क्या किया? रोजगार देने वाले छोटे बिजनेस को तबाह किया. नोटबंदी, जीएसटी और टैक्स टेररिज्म का शिकार बनाया. बजट में टैक्स टेररिज्म रोकने के लिए कुछ नहीं किया गया. छोटे उद्योग खत्म होने से युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है.
बजट में पेपर लीक पर नहीं एक भी शब्द
राहुल ने कहा, बजट में इंटर्नशिप प्रोग्राम की बात की. यह मजाक है. आप 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप कराएंगे. इससे 99 फीसदी युवाओं को लाभ नहीं होगा. आपने पहले टांग तोड़ दी फिर पट्टी लगा रहे हैं. पेपर लीक के बारे में वित्त मंत्री ने एक शब्द नहीं कहा है. यह युवाओं के लिए सबसे बड़ा मुद्दा है. शिक्षा के लिए 20 साल में सबसे कम बजट मिला है. उन्होंने कहा, पहली बार सेना के जवानों को अग्निवीर के चक्रव्यूह में फंसाया. इस बजट में अग्निवीरों के पेंशन के लिए एक रुपया नहीं है. आप अपने आप को देश भक्त कहते हो, लेकिन अग्निवीरों के पेंशन के लिए पैसा नहीं दिया. किसानों ने आपके चक्रव्यूह से निकलने के लिए सिर्फ एक चीज मांगी है. उन्होंने कहा है कि हमें एमएसपी की लीगल गारंटी चाहिए. आप उनसे बात करने के लिए तैयार नहीं हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राहुल गांधी को संसद में बंद करके मारने चाहिए थप्पड़, भाजपा विधायक की टिप्पणी से मचा बवाल
केन्या : टैक्स बढ़ाने पर केन्या में सरकार के खिलाफ विद्रोह, संसद में घुसे प्रदर्शनकारी
पाकिस्तान की संसद में भारत की तारीफ, नेताओं ने कहा सीखना है तो इंडिया से कुछ सीखो
अब संसद की सुरक्षा व्यवस्था सीआईएसएफ के हवाले, 3317 जवानों के ऊपर होगी पूरी जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ में शंकराचार्य बोले-गाय को बनाएं राष्ट्रमाता, 10 को भारत बंद, 14 को संसद मार्च
सोनिया गांधी कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष चुनी गई, CWC मीटिंग में यह निर्णय भी हुए