सोना में फिर बढ़त, 663 रुपए चढ़ा, चांदी 929 चढ़कर 82,200 प्रति किलो बिक रही, और बढ़ेंगी कीमतेें

सोना में फिर बढ़त, 663 रुपए चढ़ा, चांदी 929 चढ़कर 82,200 प्रति किलो बिक रही, और बढ़ेंगी कीमतेें

प्रेषित समय :16:31:57 PM / Mon, Jul 29th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. सोने-चांदी की कीमतों में आज यानी 29 जुलाई को बढ़त है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की वेबसाइट के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 663 रुपए बढ़कर 68,794 रुपए पर पहुंच गया है. कल इसके दाम 68,131 रुपए प्रति दस ग्राम थे.

वहीं एक किलो चांदी 929 रुपए चढ़कर 82,200 रुपए प्रति किलो बिक रही है. इससे पहले चांदी 81271 रुपए किलो प्रति पर थी. इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी.

इस साल अब तक 5,000 रुपए से ज्यादा बढ़ चुके हैं सोने के दाम

इस साल अब तक सोने के दाम 5,442 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ चुके हैं. साल की शुरुआत में ये 63,352 रुपए पर था. जो अब 68,794 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है. वहीं चांदी साल की शुरुआत में 73,395 रुपए प्रति किलो पर थी. जो अब 88,328 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. यानी, चांदी इस साल 8,805 रुपए बढ़ चुकी है.

आने वाले दिनों में बढ़ सकते हैं सोने के दाम

अगस्त से लेकर दिसंबर तक 8 बड़े त्योहार हैं. नवंबर-दिसंबर में विवाह के 16 मुहूर्त हैं. उज्जैन के पंडित सुधीर के मुताबिक खरीदारी के लिए अहम पुष्य नक्षत्र 4 अगस्त, 31 अगस्त, 27 सितंबर व 25 अक्टूबर है. खास बात ये भी है कि इस साल मई-जून में शादी के मुहूर्त नहीं थे, इस वजह से बड़ी तादाद में शादियां नवंबर-दिसंबर में चली गई हैं. ऐसे में इस बार सोने की बिक्री के रिकॉर्ड टूट सकते हैं. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक दिसंबर तक ज्वेलरी, गोल्ड बार व सिक्के की मांग बढ़ेगी. 50 टन अतिरिक्त मांग पैदा हो सकती है. इससे सोने की कीमतों तेजी देखने को मिल सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

JABALPUR: सराफा कारोबारी के 32.50 लाख रुपए सोने के जेवर हड़पे, फिनिशिंग करने लेकर गया था दुकानदार..!

JABALPUR: किन्नर पर चाकुओं से हमला कर सोने के जेवर लूटे..!

सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना 751 रुपए महंगा होकर 72,527 रुपए पर पहुंचा, चांदी हजार रुपए से ज्यादा चढ़ी

एयर होस्टेस का सोने की तस्करी का घिनौना तरीका, सोना ऐसी जगह छिपाया, सुनते ही आ जाए उलटी

जबलपुर रेल मंडल में उल्लेखनीय कार्य करने वाले श्री सोने को पुष्प गुच्छ देकर दी विदाई