कम बजट में ट्रिप पर जाना है तो इन मस्त जगहों पर जरूर पहुंचे

कम बजट में ट्रिप पर जाना है तो इन मस्त जगहों पर जरूर पहुंचे

प्रेषित समय :10:49:09 AM / Wed, Jul 31st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

ट्रिप पर जाना लोग बहुत पसंद करते हैं. लेकिन बहुत बार बजट कम होने की वजह से लोग ट्रिप पर नहीं जा पाते हैं. इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं खास जगहों की जानकारी. भीलवाड़ा का मेजा बांध, भीमलत झरना, मेनाल झरना और भड़क का झरना लोगों की पहली पसंद है. यह पिकनिक के लिए सबसे बढ़िया जगह है.

भीलवाड़ा में मानसून अच्छा खासा मेहरबान है. ऐसे में जिले की अलग अलग जगहों पर हरियाली भी छाई हुई है. ऐसे में आप भी इन दिनों घूमने जाने का सोच रहे हैं, तो यह कम बजट वाली जगह अपके लिए सबसे बेस्ट साबित होगी. यह जगह कम बजट में घूमी जा सकती है. यहां पर आसानी से अपने परिवार के साथ पिकनिक भी मनाया जा सकता है. यहां झरने और हरियाली ऐसी है कि आपका मनमोह लेगी. भीलवाड़ा का मेजा बांध, भीमलत झरना, मेनाल झरना और भड़क का झरना लोगों की पहली पसंद है. यह पिकनिक के लिए सबसे बढ़िया जगह है.

यह भीलवाड़ा जिले के माण्डल के निकट स्थित है. यह “कोठारी नदी” पर बना एक बांध है, जो मेज जैसी कुछ अन्य नदियों और कुछ अन्य छोटी नदियों को जोड़ता है. यह शहर को अधिकांश पानी की आपूर्ति करता है. आप इस बांध पर किनारे के पास तैर सकते हैं. इसे भीलवाड़ा में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक माना जाता है.

भीलवाड़ा जिले के बिझलिया में स्थित मेनाल है. यह झरना शहर से बहुत दूर स्थित है, लेकिन दिल को छू लेने वाले नज़ारों और खूबसूरत पहाड़ों से घिरा हुआ है. झरना हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है. भीलवाड़ा में घूमने के लिए बेहतरीन पिकनिक स्थलों में से एक यह झरना भी है.

भीलवाड़ा जिले के छोटी बिजौलिया के स्थित भड़क झरना है, जो इन दिनों मानसून की बारिश के साथ 30 फिट ऊंचाई से बहता है. बिजौलिया में 3 दिन से रूक-रूककर हो रही मानसून की बारिश से प्रसिद्ध भड़क अपने मनोरम दृश्य के साथ बहने लगा है. यहां पर्यटकों की भी आवाजाही शुरू हो गई है. सबसे खास बात यह है कि झरने के मध्य गुफा मे शिवलिंग, जिसे भड़का महादेव कहते हैं.

भीमलत झरना भीलवाड़ा जिले के निकट बूंदी और भीलवाड़ा की सीमा पर स्थित है. यहां महादेव मंदिर शिव का एक हिंदू मंदिर है जो यह मंदिर अरावली पर्वत श्रृंखला में भीमलत जलप्रपात नामक एक बड़े झरने के पास स्थित है

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कब्ज से छुटकारा दिलाएंगी ये खास जड़ी-बूटी

अमेज़न पर 6 अगस्त से शुरू हो रही है Great Freedom सेल, शॉपिंग पर होगी बड़ी बचत

शाहरुख खान को हुआ मोतियाबिंद, इलाज के लिए जाएंगे अमेरिका

इजराइल ने लेबनान पर किया हमला, मारा गया हिजबुल्लाह कमांडर