UP: सीएम योगी ने आक्रामक अंदाज में कहा, मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं, प्रतिष्ठा तो मुझे मेरे मठ में मिल जाती

UP: सीएम योगी ने आक्रामक अंदाज में कहा, मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं, प्रतिष्ठा तो मुझे मेरे मठ में मिल जाती

प्रेषित समय :20:22:26 PM / Thu, Aug 1st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

लखनऊ. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज विधानसभा में विपक्ष पर सीधा निशाना साधा है. उन्होने विपक्ष के अलावा अपने विरोधियों को जबाव देते हुए कहा कि मैंं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं. ये हमारी सामान्य लड़ाई नहीं है, न ही ये प्रतिष्ठा की भी लड़ाई नहीं है. मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती तो इससे ज्यादा प्रतिष्ठा मुझे अपने मठ में मिल जाती. इस दौरान उन्होंने यह भी साफ किया कि राजनीति में उन्हें कोई प्रतिष्ठा नहीं चाहिए.

सीएम योगी विधानसभा में अनुपूरक बजट बोल रहे थे, उन्होने सपा सहित समूचे विपक्ष को आईना दिखाते हुए बताया कि राजनीति में जनता की सेवा और सुरक्षा ही सबसे बड़ा धर्म है. इसमें किन लोगों से उन्हें लडऩा पड़ रहा है. प्रदेश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले, बेटी व  व्यापारी की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले और अराजकता फैलाकर आम आदमी जीवन मुहाल करने वाले लोगों से लडऩे के लिए आया हूं.

सीएम योगी ने कहा ये हमारी सामान्य लड़ाई नहीं है , न ही ये प्रतिष्ठा की भी लड़ाई नहीं है. मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती तो इससे ज्यादा प्रतिष्ठा मुझे अपने मठ में मिल जाती. उन्होंने बोल्डोजर पर बोलते हुए कहा कि बुल्डोजर निर्दोष के लिए नहीं बल्कि अपराधियों के लिए है. बुल्डोजर से सिर्फ अपराधी डरते हैं और उन्हें डरना भी चाहिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपीएससी का बड़ा निर्णय, 1983 बैच की रिटायर्ड आईएएस अधिकारी प्रीति सूदन को किया अध्यक्ष नियुक्त

यूपी: योगी सरकार ने 12 हजार 209 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया, औद्योगिक विकास के लिए सर्वाधिक फंड

यूपी : एटा के सेंट्रल स्कूवल में 27 बच्चे बेहोश, दो बार पीटी करने के बाद एक-एक कर गिरने लगे

यूपी: बस ने ऑटो में मारी टक्कर, तीन की मौके पर मौत, 12 घायल, प्रयागराज से विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे

दिल्ली : कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में भरा पानी, यूपीएससी के 3 छात्रों की मौत

यूपी सरकार के आदेश पर सुको की रोक जारी, कांवड़ मार्ग के दुकानदारों को नहीं लगानी होगी नामपट्टिका