Motorola ने लॉन्च किया मिलिट्री-ग्रेड सेफ्टी वाला सबसे पतला फोन

Motorola ने लॉन्च किया मिलिट्री-ग्रेड सेफ्टी वाला सबसे पतला फोन

प्रेषित समय :09:21:08 AM / Fri, Aug 2nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

Motorola Edge 50 को गुरुवार को भारत में लॉन्च किया गया. इस फोन को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये सेगमेंट का सबसे पतला MIL-810H-रेटेड कर्व्ड स्मार्टफोन है और इसमें IP68-रेटेड बिल्ड भी है. फोन में 50-मेगापिक्सल का Sony-Lytia 700C प्राइमरी रियर सेंसर और 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर है. ये Snapdragon 7 Gen 1 Accelerated Edition प्रोसेसर से लैस है जिसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है. ये हैंडसेट Motorola Edge 50 Pro, Edge 50 Ultra और Edge 50 Fusion के साथ मौजूद रहेगा.

Motorola Edge 50 की भारत में कीमत 27,999 रुपये है. ये कीमत फोन के सिंगल 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए है. हैंडसेट को 8 अगस्त से फ्लिपकार्ट और मोटोरोला इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा. ऑफर्स की बात करें तो एक्सिस बैंक या IDFC फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड EMI का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं, जिससे इसकी कीमत 25,999 रुपये हो जाएगी.

इस फोन को तीन कलर ऑप्शन्स जंगल ग्रीन, पैनटोन पीच फ़ज़ और कोआला ग्रे में उतारा गया है. पहले दो कलर ऑप्शन्स में वीगन लेदर फ़िनिश है, जबकि आखिरी रंग में वीगन स्वेड फिनिश है.

Motorola Edge 50 के स्पेसिफिकेशन्स
Motorola Edge 50 में 6.7 इंच का 1.5K सुपर HD pOLED कर्व्ड डिस्प्ले है जिसमें 1,900 निट्स की पीक ब्राइटनेस, एचडीआर10+ सपोर्ट और SG ब्लू लाइट रिडक्शन सर्टिफिकेशन है. ये स्मार्ट वॉटर टच टेक्नोलॉजी से भी लैस है जो आपको गीले हाथों से भी फोन का इस्तेमाल करने की सुविधा देती है.
फोन में Snapdragon 7 Gen 1 AE (एक्सेलरेटेड एडिशन) प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है. ये Android 14-बेस्ड Hello UI पर चलता है.
फोटोग्राफी के लिए, Motorola Edge 50 में Moto AI-बैक्ड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 50-मेगापिक्सल का Sony-Lytia 700C प्राइमरी सेंसर, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ जोड़ा गया 13-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
ये स्मार्टफोन डॉल्बी एटमॉस-बैक्ड डुअल-स्टीरियो स्पीकर से लैस है. इसमें डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी गई और MIL-810H मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफाइड भी है जो बताता है कि ये ज्यादा तापमान का सामना कर सकता है. साथ ही ये शॉक और वाइब्रेशन के खिलाफ भी प्रोटेक्शन देगा. सिक्योरिटी के लिए, हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. Motorola की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 68W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.

 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अतीक-अशरफ हत्याकांड में पुलिस को क्लीन चिट, आयोग ने कहा- कोई लापरवाही नहीं हुई

केरल से केदारनाथ तक बारिश से तबाही, वायनाड भूस्खलन में अब तक 293 मौतें

#Shivaratri आज का दिनः शुक्रवार, 2 अगस्त 2024, शिवरात्रि पर मिलेगा आध्यात्मिक प्रकाश!

अगस्त 2024 में 8 बार ग्रहों की स्थिति और दशा में परिवर्तन देखने को मिलेगा