4 लाख Suzuki स्कूटर को कंपनी ने किया रिकॉल

4 लाख Suzuki स्कूटर को कंपनी ने किया रिकॉल

प्रेषित समय :10:15:26 AM / Sat, Aug 3rd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

Suzuki ने 25 जुलाई, 2024 को Suzuki Access 125, Burgman 125 और Avenis 125 की यूनिट्स को रिकॉल किया है. इससे केवल वही व्हीकल प्रभावित होंगे जिन्हें 30 अप्रैल से 3 दिसंबर, 2022 के बीच मैन्यूफैक्चर किया गया है. इनमें फॉल्टी हाई-टेंशन कॉर्ड की परेशानी आ रही है जिसे इग्नीशन कॉइल में लगाया गया है. ऐसे में जिन-जिन लोगों ने इस दौरान ये स्कूटी खरीदी थीं उनसे इन्हें वापस लिया जाएगा. चलिए जानते हैं कि आखिर इन यूनिट्स में परेशानी क्या है.

सुजुकी ने बताया , "हाई-टेंशन कॉर्ड ड्रॉइंग की जरूरतों को पूरा नहीं करता है जिसके चलते व्हीकल चलने के दौरान इंजन बार-बार झुकता है और फिर उससे कॉर्ड या तो टूट जाती है या उसमें क्रैक आ जाता है. इससे इंजन बंद होना या स्टार्ट न होने जैसी दिक्कते आ रही हैं.  जब यह हाई-टेंशन कॉर्ड क्रैक हो जाती हैं और ये पानी के कॉन्टैक्ट में आती हैं तो व्हीकल स्पीड सेंसर और थ्रॉटल पोजिशन खराब हो सकते हैं जिसके चलते इंजन फेल हो सकता है और व्हीकल स्टार्ट भी नहीं होती है."

Suzuki ने बताया है कि इस रिकॉल से 2,63,788 Access यूनिट्स, 52,578 Avenis यूनिट्स और 72,025 Burgman 125 यूनिट्स प्रभावित हुई हैं. Suzuki ने इसे एहतियाती रिकॉल भी बताया है और जिनके पास ये स्कूटी हैं उन्हें सूचित कर दिया है कि वो अपने नजदीकी सर्विस सेंटर पर जाकर पार्ट बदलवा सकते हैं. Suzuki ने 5 मई, 2023 और 23 अप्रैल, 2024 के बीच बनी V-Strom 800DE के लिए भी रिकॉल किया था. यह एक इंटरनेशनल रिकॉल था. Suzuki का अनुमान है कि भारत में 67 यूनिट्स इससे प्रभावित हुई थीं. इसकी परेशानी रियर टायर में थी. इसमें टायर के चलने पर दरारें आ जाती थीं

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत-श्रीलंका वनडे: असलंका ने पलटा मैच; 15 गेंद पर 1 रन नहीं बना सकी टीम इंडिया

Bigg Boss OTT 3 : सना मकबूल के सिर सजा बिग बॉस ओटीटी 3 का ताज

AI और महीनों की प्लानिंग, मोसाद ने इस्माइल हानिया को ईरान में किया ढेर

Paris Olympics 2024 Day 8: भारत की झोली में आ सकते हैं 3 मेडल