Paris Olympics 2024 Day 8: भारत की झोली में आ सकते हैं 3 मेडल

Paris Olympics 2024 Day 8: भारत की झोली में आ सकते हैं 3 मेडल

प्रेषित समय :09:09:18 AM / Sat, Aug 3rd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

 

पेरिस। पेरिस ओलंपिक का आज 8वां दिन है. भारत भारत की झोली में 1-2 नहीं पूरे 3 मेडल आ सकते हैं. भारतीय एथलीट आज 5 खेलों में हिस्सा लेंगे. अब तक हुए 7 दिनों में देश ने 3 मेडल जीते हैं. तीनों ही ब्रॉन्ज मेडल हैं. अब 8वां दिन भारत के लिए बेहद अहम है, क्योंकि मनु भाकर और दीपिका कुमारी जैसे स्टार एथलीट्स आज मेडल पर निशाना साधेंगे.

शूटर मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 में छाई हुई हैं. वो 2 ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं. आज वो गोल्ड दिला सकती हैं. 25 मीटर वुमेंस पिस्टल के फाइनल में वो निशाना साधेंगी. दोपहर 1 बजे से उनका मैच तय है. वुमेंस इंडिविजुअल तीरंदाजी में भजन कौर और दीपिका कुमारी गोल्ड या ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना लगा सकती हैं. इसके लिए उन्हें पहले क्वालीफाई करना होगा.

स्कीट शूटिंग में आ सकता है मेडल- तीसरे मेडल की उम्मीद स्कीट शूटिंग में अनंतजीत सिंह नरुका से होगी. अगर वो मेंस स्कीट के फाइनल में क्वालीफाई करते हैं तो मेडल ला सकते हैं.

पेरिस ओलंपिक 2024 में 3 अगस्त के लिए भारत का शेड्यूल
तींरदाजी
महिला व्यक्तिगत राउंड ऑफ 16 - दीपिका कुमारी बनाम मिशेल क्रोपेन (GER) - दोपहर 1:52 बजे
महिला व्यक्तिगत राउंड ऑफ 16 - भजन कौर बनाम डायनंदा चोइरुनिसा (INA) - दोपहर 2:05 बजे
महिला व्यक्तिगत क्वार्टरफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 4:30 बजे
महिला व्यक्तिगत सेमीफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 5:22 बजे
महिला व्यक्तिगत कांस्य पदक मैच (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 6:03 बजे
महिला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक मैच (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 6:16 बजे
बॉक्सिंग- मेंस 71 किग्रा क्वार्टरफाइनल - निशांत देव बनाम मार्को अलोंसो वर्डे अल्वारेज़ (MEX) - देर रात 12:18 बजे (4 अगस्त)
गोल्फ- मेंस इंडिविजुअल स्ट्रोक प्ले राउंड 3 - शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर - दोपहर 12:30 बजे
सेलिंग- पुरुष डिंगी रेस 5 - विष्णु सरवनन - दोपहर 3:45 बजे
पुरुष डिंगी रेस 6 - विष्णु सरवनन - रेस 5 के बाद
महिला डिंगी रेस 4 - नेत्रा कुमानन - दोपहर 3:35 बजे
महिला डिंगी रेस 5 - नेत्रा कुमानन - रेस 4 के बाद
महिला डिंगी रेस 6 - नेत्रा कुमानन - रेस 5 के बाद
शूटिंग- महिला स्कीट क्वालिफिकेशन दिन 1 - रायजा ढिल्लों, माहेश्वरी चौहान - दोपहर 12:30 बजे
पुरुष स्कीट क्वालिफिकेशन दिन 2 - अनंतजीत सिंह नरूका - दोपहर 12:30 बजे
महिला 25 मीटर पिस्टल फाइनल - मनु भाकर - दोपहर 1:00 बजे
पुरुष स्कीट फाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 7:00 बजे

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तराखंड-हिमाचल में भूस्खलन की चेतावनी, दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट

कैसे उत्पन्न हुआ है भगवान शिव से वास्तु पुरुष?

वेदोक्त मृत्युंजय मंत्र में शब्द ही मंत्र और मंत्र ही शक्ति

#SupremeCourt पेपर लीक केवल सीमित क्षेत्र में, लिहाजा.... नीट-यूजी 2024 परीक्षा को रद्द नहीं किया!