नई दिल्ली. बिग बॉस ओटीटी 3 में सना मकबूल ने करीबी मुकाबले में नैजी को हरा दिया. उन्होंने शुरुआत से शानदार खेल दिखाया. रणवीर शौरी, साई केतन राव, सना मकबूल, नैजी और कृतिका मलिक अंतिम 5 फाइनलिस्ट थे. विजेता को 25 लाख रुपये का नगद पुरस्कार मिला.
बिग बॉस ओटीटी 3 विजेता के समापन के दौरान सना और नैजी ने अपनी गहरी दोस्ती को जाहिर किया. उन्होंने साथ में परफॉर्म भी किया. घर के सदस्यों ने नैजी को सना पर भरोसा न करने की चेतावनी दी, इसके बावजूद समय के साथ उनका संबंध मजबूत होता गया. सना ने लगातार नैजी का सपोर्ट किया और वे उनके साथ खड़ी रहीं और उन्हें अपनी राय व्यक्त करने में मदद की.
साई केतन राव के निष्कासन के बाद, लवकेश कटारिया ने स्वीकार किया कि सना मकबूल के कई विचारों से असहमत होने के बावजूद, वह उनकी शख्सियत से प्रभावित थे. उन्होंने इस गुण की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उन्हें जीत का हकदार बनाता है
Paris Olympics 2024 Day 8: भारत की झोली में आ सकते हैं 3 मेडल
हिमाचल: समेज गांव में बादल फटने से मची तबाही, एक ही परिवार के 16 सदस्य लापता
उत्तराखंड-हिमाचल में भूस्खलन की चेतावनी, दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट