पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित मेहता पेट्रोल पम्प के सामने बदमाशों के दो गुटों के बीच फायरिंग हो गई. जिसमें दोनों पक्षों के युवकों को गोली लगी है. घायलों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर घायलों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं लोगों का कहना है कि दोनों युवकों के बीच लम्बे समय से वर्चस्व को लेकर लड़ाई चली आ रही है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार शुक्ला नगर गुलौआ चौक निवासी गौरी उर्फ गौरव ठाकुर उम्र 20 वर्ष का मुक्कू पटेल से पुराना विवाद चला आ रहा है. जिसके चलते मुक्कू पटेल हर वक्त गौरी से बदला लेने की फिराक में रहता था. बीती देर रात गौरी उर्फ गौरव ठाकुर अपने दोस्त सूजल रैकवार के साथ अनुज केवट की स्कूटी से घूम रहा था. जैसे ही वह मेहता पेट्रोल पम्प के पास पहुंचा तो मुक्कू पटेल ने देखकर रोक लिया और गाली गलौज करने लगा. विरोध करने पर मुक्कू ने पिस्टल निकालकर गौरी पर फायर कर दिया, गोली सीधे जांघ में लगी. गौरी घायल हालत में सूजल के साथ स्कूटी से निकला. इस बीच मुक्कू पटेल ने अपनी पिस्टल से स्वयं को गोली मार ली. यहां तक धमकी दी कि यदि रिपोर्ट की तो झूठे केस में फंसवा देगेें. घायल गौरी को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया. वहीं चर्चाओं में यह बात भी समाने आई है कि दोनों ओर से फायरिंग की गई, जिसमें मुक्कू पटेल को भी कमर में गोली लगी है. उसे भी अस्पताल पहुंचाया गया. घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-JABALPUR: यश सोनी-श्वेता यादव उप-महाधिवक्ता बने, एमपी शासन विधि विधायी कार्य विभाग ने जारी की सूची
एमपी: PWD मिनिस्टर राकेशसिंह के साथ सायबर फ्राड, फर्जी आईडी बनाकर ठग मांग रहा रुपया..!
एमपी: इस सूखे जिले में बारिश के लिए टोटका, गधा-गधी की कराई गई शादी
एमपी: रीवा में मां के सामने 9 वर्षीय बहन के साथ रेप कर हत्या, पोर्न की लत में नाबालिग भाई वहशी
बीजेपी नेता और EX एमपी प्रभात झा का निधन, 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस