Rajasthan: जोधपुर में बड़ा हादसा, तेज बारिश में फैक्ट्री की दीवार ढही, 13 श्रमिक दबे, 3 की मौत

Rajasthan: जोधपुर में बड़ा हादसा, तेज बारिश में फैक्ट्री की दीवार ढही, 13 श्रमिक दबे, 3 की मौत

प्रेषित समय :15:12:18 PM / Mon, Aug 5th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर के बोरानाड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक फैक्ट्री की दीवार ढह गई. दीवार के मलबे में करीब 13 श्रमिक दब गए, जिनमें से तीन श्रमिकों की मौत हो गई.

अन्य श्रमिकों को मलबे से निकालकर एमडीएम हॉस्पिटल भिजवाया गया है. जहां उनका उपचार जारी है. दो श्रमिकों के शव को एम्स हॉस्पिटल की मॉच्यूरी और एक श्रमिक का शव एमडीएम की मॉच्यूरी में रखवाया गया है. बताया जा रहा है सभी मजदूर कोटा और मध्य प्रदेश के रहने वाले है.

जानकारी अनुसार रविवार रात से जोधपुर में बारिश का दौर चल रहा है. ऐसे में बोरानाड़ा थाना क्षेत्र के सालावास रोड पर महालक्ष्मी टिम्बर नाम से संचालित होने वाली एक फैक्ट्री की दीवार सुबह चार बजे अचानक से ढह गई. दीवार के पास दूसरी फैक्ट्री के श्रमिक खड़े थे.

इनमें से 13 श्रमिक मलबे के नीचे दब गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस व अन्य लोग भी मदद के लिए मौके पर पहुंच गए और श्रमिकों को मलबे से बाहर निकाला गया. हादसे में तीन श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य घायल श्रमिकों का एम्स हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. इनमें से एक श्रमिक की हालत गंभीर बनी हुई है.

डीसीपी राजेश यादव ने बताया कि दीवार ढहने से कोटा व प्रतापगढ़ के रहने वाले नंदू, सुनिता व मंजू की मौत हो गई है. वहीं हादसे में पांचूराम, संजय, मांगी, पवन, शांती, दिनेश व हरिराम घायल यह श्रमिक राजस्थान व मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान : राजसमंद में बड़ा हादसा, सामुदायिक भवन की छत गिरी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 9 घायल

राजस्थान के मकराना में दुखद हादसा, घर से खेलने निकले 4 बच्चे तालाब में डूबे, गहरे दलदल में फंसे शव मिले

राजस्थान सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आर-कैट) के लिए 5 तकनीकों के 20 नए पाठ्यक्रमों को मंजूर

राजस्थान : जल जीवन मिशन घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री का करीबी गिरफ्तार

विकास का सांप कर रहा पीछा, बचने के लिए 500 किमी दूर राजस्थान के इस मंदिर में पूरे परिवार ने ली शरण