पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के इंदौर नगर निगम में 125 करोड़ रुपए के फर्जी बिल घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री हो गई है. ED की टीम ने आज सुबह घोटाले के मास्टर माइंड अभय राठौर, संयुक्त संचालक (ऑडिट) अनिल कुमार गर्ग के ठिकानों सहित 12 जगह छापे मारे हैं. राठौर फिलहाल जेल में हैं.
सूत्रों के अनुसार ED ने छापेमारी की कार्रवाई सबसे पहले अनिल कुमार गर्ग के निवास 184-ए महालक्ष्मी नगर ओम सुख सांई एवेन्यूष् से की. परिवार के लोग टीम को देखकर घबरा गए और वे जानकारी देने से बचते रहे. टीम ने मास्टर माइंड अभय राठौर व उसके बहनोई के भी घर छापे मारने की खबर है. इस दौरान घर पर सिर्फ महिलाएं ही थीं. अन्य आरोपियों और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी ईडी की टीम पहुंची. निगम के फर्जी बिल घोटाले में पुलिस ने करीब 20 आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग के दर्ज किए थे. इनमें ठेकेदारों के अलावा, निगम अधिकारी, कर्मचारी आदि शामिल हैं. ईडी द्वारा रेणु वडेरा निवासी 6 आशीष नगर, मोहम्मद जाकिर निवासी 147 मदीना नगर, राहुल वडेरा निवासी 2 आशीष नगर, राजकुमार पिता पन्नालाल साल्वी निवासी 78 अम्बिकापुरी, हरीश श्रीवास्तव निवासी 55 सुखदेवनगर, प्रो एहतेशाम पिता बिलकिस खान निवासी 128 माणिक बाग, जाहिद खान निवासी 101 सकीना अपार्टमेंट अशोका कॉलोनी, मोहम्मद साजिद निवासी मदीना नगर, मोहम्मद सिद्दीकी निवासी मदीना नगर, उदयसिंह पिता रामनरेश सिंह भदौरिया निवासी 31-सी सुखलिया, मुरलीधर पिता चंद्रशेखर निवासी 697 शिव सिटी राऊ, मौसम व्यास के ठिकानों पर भी छानबीन की सूचना है. इस पूरे घोटाले में राठौर ने स्वयं की कोई भूमिका नहीं होने की बात कही है. पुलिस को जानकारी मिली कि उसके बेटे का उत्तरप्रदेश में ससुराल है. इसके साथ ही अन्य रिश्तेदार भी उप्र के कई शहरों में है. इस पर पुलिस ने सूत्र तलाशे और एटा में एक मकान पर दबिश दी. यहां राठौर ने पुलिस से विवाद करते हुए गिरफ्तारी वारंट दिखाने को कहा. पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार किया था, वह फिलहाल जेल में है. मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद सिद्दीकी निवासी मदीना नगर के घर भी ईडी पहुंची. यहां सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं. अंदर टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का किया था स्वागत, इंदौर कांग्रेस जिला और शहर अध्यक्ष हुए निलंबित
इंदौर नगर निगम और क्लीन एयर कैटलिस्ट का 31 जुलाई को लॉन्च करेंगे Indore Clean Air Coalition
MP : बस-ट्रक में भीषण भिड़ंत, दो की मौत, 14 यात्री घायल, जबलपुर से इंदौर जा रही थी बस..!
इंदौर नगर निगम ने निगरानी स्टेशन बढ़ा कर बेहतर बनाया एयर क्वालिटी मैनेजमेंट
#CourtNews इधर- इंदौर में पौधरोपण का वर्ल्ड रिकॉर्ड, उधर- हजारों पेड़ों की अवैध कटाई!