jabalpur: फिल्म स्टार प्रेमनाथ का एम्पायर थियेटर नगर निगम ने गिराया, खंडहर हो चुका था भवन

jabalpur: फिल्म स्टार प्रेमनाथ का एम्पायर थियेटर नगर निगम ने गिराया, खंडहर हो चुका था भवन

प्रेषित समय :19:56:17 PM / Tue, Aug 6th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. कभी जबलपुर की पहचान कहा जाने वाला फिल्म स्टार प्रेमनाथ का एम्पायर थियेटर जो लम्बे समय से खंडहर हो चुका था, आज उसे नगर निगम के अमले ने गिराया दिया. उक्त थियेटर लम्बे समय से बंद पड़ा था, जिसके चलते वह खंडहर में तब्दील हो चुका था, जिसकी दीवारों के गिरने के डर से आज उसे गिरा दिया गया.

बताया गया है कि केन्ट क्षेत्र में एम्पायर थियेटर का निर्माण वर्ष 1918 में हुआ था, जहां पर पहले नृत्य व सांस्कृतिक आयोजन हुआ था. यह जबलपुर की सांस्कृति धरोहर के रुप में अपनी पहचान बनाए था. इसके बाद यह थियेटर फिल्म स्टार व निर्देशक प्रेमनाथ का हो गया, वे ही इसके मालिक रहे, एम्पायर थियेटर का संचालन भी प्रेमनाथ द्वारा ही किया जाने लगा था. जहां पर हिन्दी के अलावा अंग्रेजी फिल्मों का प्रदर्शन किया जाता रहा. धीरे धीरे सिनेमाघरों की हालत बिगड़ती चली गई जिसका शिकार एम्पायर सिनेमा घर भी हुआ, सिनेमा घर बंद होने के बाद भवन भी जीर्णशीर्ण हालत में पहुंच गया, यहां तक कि एम्पायर सिनेमा घर खंडहर में तब्दील हो गया. नगर निगम ने इसे जर्जर भवनों की लिस्ट में रख दिया. आज नगर निगम के अमले ने एम्पायर थियेटर को जमींदोज कर दिया. एम्पायर सिनेमा को जमींदोज होते देख लोगों ने अफसोस भी जाहिर किया कि कभी एम्पायर सिनेमा घर सांस्कृति धरोहर के रुप में अपनी पहचान रखता था, जिसका अब सिर्फ नाम ही रह जाएगा.

 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

IRCTC जबलपुर से पुरी, गंगासागर एवं काशी यात्रा के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाएगा

जबलपुर में पकड़े गए चाइना चाकू के 4 सौदागर, राजस्थान से 250 रुपए खरीदकर लाते यहां पर एक हजार रुपए में बेचते है

Rail News: रक्सौल-एलटीटी-रक्सौल के मध्य जबलपुर होकर स्पेशल ट्रेन गुजरेगी

जबलपुर में वर्चस्व को लेकर बदमाशों के बीच फायरिंग, दो घायल

जबलपुर सिख संगत ने कटंगा ओवरब्रिज का नाम शहीदे आजम भगत सिंघ जी के नाम करने सहित इन मांगों का ज्ञापन सौंपा