Election Commission ने राज्यसभा की 12 सीटों के लिए अधिसूचना जारी, 3 सितंबर को होंगे चुनाव

Election Commission ने राज्यसभा की 12 सीटों के लिए अधिसूचना जारी, 3 सितंबर को होंगे चुनाव

प्रेषित समय :17:39:38 PM / Wed, Aug 7th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 12 रिक्त सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार तीन सितंबर को चुनाव कराए जाएंगे.

राज्यसभा की 12 सीटों पर तीन सितंबर को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त है. नामांकन पत्रों की जांच 21 अगस्त को होगी, नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 26 और 27 अगस्त है. बता दें कि 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार, राज्यसभा सदस्यों के चुनाव के लिए 14 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी होगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त रखी गई है, 22 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी.

इसके बाद अगर कोई उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेना चाहता है तो वह 27 अगस्त तक ले सकता है. 3 सितंबर को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग कराई जाएगी और फिर उसी दिन शाम 5 बजे चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे.

उल्लेखनीय है कि असम महाराष्ट्र और बिहार की दो सीटों पर और हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना, ओडिशा में एक-एक सीट पर राज्यसभा सदस्यों का चुनाव होना है. मध्य प्रदेश, राजस्थान हरियाणा, असम और ओडिशा में भाजपा उम्मीदवार के जीतने की संभावना जताई जा रही है. दरअसल, इन राज्यों में भाजपा की सरकार है और पार्टी के पक्ष में ज्यादा संख्या बल है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP: श्रीनिवास रावत को मंत्री बनाए जाने पर चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, मतदान से पहले शाह को मंत्री बनाने दिया संदेश, CM पर केस दर्ज हो

चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला, हरियाणा की 2 लोकसभा सीटों के 6 बूथ की चेक होंगी ईवीएम

चार राज्यों में जल्द बजेगा चुनावी बिगुल, चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट मुकम्मल करने का दिया आदेश

ईवीएम-वीवीपेट के मेमोरी वेरिफिकेशन के लिए देश भर के दर्जनभर उम्मीदवारों ने किया चुनाव आयोग का रुख

ईवीएम किसी ओटीपी से अनलॉक नहीं होती, सारे आरोप बेबुनियाद, चुनाव आयोग ने कहा- भ्रम फैलाया जा रहा, यह है मामला