पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के इंदौर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर एक बीफार्मा के छात्र के खिलाफ कोचिंग टीचर ने महिला थाना में रेप का शिकायत की थी. आरोप लगने के बाद पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया फिर छोड़ दिया. इसके बाद छात्र घर आकर बहुत रोया और अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस पुलिस ने 45 हजार रुपए लिए इसके बाद बेटे को छोड़ा था.
परिजनों का कहना है कि गौरव ने करीब 11 माह पहले इंगलिश की कोचिंग जाना शुरु किया. यहां पर इंगलिश पढ़ाने वाली टीचर तीन-चार साल बड़ी रही, जिससे गौरव का अफेयर हो गया. अफेयर होने के बाद टीचर ने गौरव को ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया. यहां तक कि गौरव को दूसरी लड़कियों से बात करने से भी रोकने लगी थी. संबंधों के दौरान टीचर ने कई बार रुपए लिए. यहां तक कि पिता ने एक बार रुपए चोरी करते पकड़ा तो गौरव ने बताया कि टीचर ब्लैकमेल कर रही है. टीचर ने कई बार गौरव को रेप केस में फंसाने की धमकी भी दी, सोशल मीडिया पर मैसेज भी किए, इसके बाद शिकायत करने के लिए थाना पहुंच गई. परिजनों का आरोप लगाया है कि दो महिला पुलिस कर्मियों ने गौरव को धमकी दी, उसके पिता से 45 हजार रुपए वसूले इसके बाद गौरव को छोड़ दिया. घर पहुंचने पर गौरव बहुत रोया इसके बाद अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. बीती रात छोटी बहन ने गौरव को फांसी के फंदे पर लटके देखा तो परिजनों को खबर दी. गौरव को निकालकर परिजन अस्पताल ले गए, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इधर महिला थाना पुलिस का कहना है कि थाना में शिकायत की गई थी, इसके बाद दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया था. थाना में किसी भी पक्ष से कोई रुपया नहीं लिया गया है, इस तरह के आरोप निराधार है. मौत से गुस्साए परिजनों ने महिला थाना के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया, इस बात की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने समझाइश दी लेकिन परिजन मानने के लिए तैयार नहीं थे. परिजनों ने टीचर व उनकी मां के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है. अधिकारियों ने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएगें उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में फिर आया कोरोना, इंदौर में मिले दो नए मरीज..!
निगम, यूएसएआईडी और कैटलिस्ट ने लॉन्च किया इंदौर स्वच्छ वायु संघ
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का किया था स्वागत, इंदौर कांग्रेस जिला और शहर अध्यक्ष हुए निलंबित
इंदौर नगर निगम और क्लीन एयर कैटलिस्ट का 31 जुलाई को लॉन्च करेंगे Indore Clean Air Coalition