JABALPUR: अनियंत्रित होकर बरगी नहर में गिरी कार, दो युवक बचकर बाहर आए, दो लापता..!

JABALPUR: अनियंत्रित होकर बरगी नहर में गिरी कार, दो युवक बचकर बाहर आए, दो लापता..!

प्रेषित समय :15:58:21 PM / Wed, Aug 7th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित कुम्ही मोड़ मझगवां में देर रात एक बजे के लगभग एक कार अनियंत्रित होकर बरगी नगर में गिर गई. हादसे में कार सवार चार युवक नहर में डूब गए, जिसमें दो युवक को स्थानीय लोगों  की मदद से बाहर आ गए, वहीं दो युवक गहराई में जाकर लापता हो गए. घटना की खबर मिलते ही देर रात ही राहत व बचाव दल पहुंच गया. कार को पानी से बाहर निकाल लिया गया है. वहीं युवकों की तलाश की जा रही है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार हनुमानताल व अधारताल क्षेत्र के चार युवक कार से सिमली गांव जाने के लिए निकले. जब वे  कुम्हीखुर्द मोड़ से आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान कार चला रहा शुभम विश्वकर्मा अपना संतुलन खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराकर बरगी बांध की नहर में गिर गई. कार के नहर में गिरते ही युवकों ने शोर मचाया, जिसे सुनकर पवन पटेल नामक युवक व उनकी पत्नी पहुंच गए, जिन्होने एक युवक को साड़ी फेंककर खींच लिया, वहीं दूसरी युवक तैरकर बाहर आ गया, दो युवक कार सहित गहराई में जाकर लापता हो गए. हादसे क ो देख राह चलते लोग भी पहुंच गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस व एसडीईआरएफ की टीम पहुंच गई. जिसने रात को ही युवकों की तलाश शुरु कर दी. पानी से बाहर आए शुभम विश्वकर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी कंचनपुर अधारताल व अन्नू अंसारी 30 वर्ष निवासी मदार टेकरी हनुमानताल ने बताया कि उनके साथ शकील शाह 30 वर्ष बाबाटोला हनुमानताल व अंकित यादव 28 वर्ष निवासी कंचनपुर अधारताल भी थे, जो कार सहित लापता है. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से टार्च के सहारे तलाश की लेकिन पता नहीं चल सका. आज सुबह 8 बजे तलाश के दौरान कार को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन युवकों का अभी तक पता नहीं चल सका है. एसडीईआरएफ की टीम द्वारा युवकों की तलाश की जा रही है. वहीं खबर मिलते ही युवकों के परिजन व रिश्तेदार भी पहुंच गए थे. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि शुभम के मामा अजीत विश्वकर्मा सिमली गांव में रहते है, उनके घर जाने का शुभम ने प्लान बनाया था. जिसके चलते शुभम अपने तीनों दोस्तों को लेकर कार से गांव जा रहा था. कार चालक शुभम विश्वकर्मा आटो चलाता है, वहीं तीनों युवक अन्नू अंसारी, शकील शाह व अंकित यादव टेलर का काम करते है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

IRCTC जबलपुर से पुरी, गंगासागर एवं काशी यात्रा के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाएगा

जबलपुर में पकड़े गए चाइना चाकू के 4 सौदागर, राजस्थान से 250 रुपए खरीदकर लाते यहां पर एक हजार रुपए में बेचते है

जबलपुर में वर्चस्व को लेकर बदमाशों के बीच फायरिंग, दो घायल

Rail News: रक्सौल-एलटीटी-रक्सौल के मध्य जबलपुर होकर स्पेशल ट्रेन गुजरेगी

जबलपुर सिख संगत ने कटंगा ओवरब्रिज का नाम शहीदे आजम भगत सिंघ जी के नाम करने सहित इन मांगों का ज्ञापन सौंपा