लखनऊ. यूपी के शाहजहांपुर जिले में रविवार 11 अगस्त को पंजाब मेल स्टेशन पर खड़ी थी। इसी दौरान अचानक ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई। इससे यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। अफवाह के कारण ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर मची भगदड़ में करीब 20 से अधिक लोगों के घायल होनी की सूचना है.
घायलों में महिलाओं के साथ कुछ बच्चे भी शामिल है। घटना में 7 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घटना के बाद मौके पर पुलिस अधिकारियों की टीम भी पहुंची और यात्रियों से आग लगने की घटना को गलत बताया।
नदी के पुल पर थी ट्रेन तब फैली आग की सूचना
बरेली और मीरानपुर कटरा स्टेशन के बीच रविवार सुबह ट्रेन के जनरल कोच में आग लगने की सूचना पर चालक ने गाड़ी रोक दी। उस समय ट्रेन की कुछ बोगियां नदी पर बने पुल पर थीं और कुछ पुल से बाहर थीं। ट्रेन रुकने के साथ ही यात्री कूदकर भागने लगे जिससे हालात बिगड़ गए।
बोगियों की जांच की तो सब ठीक था
यात्रियों को बोगियां छोड़कर भागने के बाद चालक और गार्ड ने चेक किया तो सब ठीक था। इस पर सभी ने राहत की सांस ली। इसके बाद अफरातफरी में घायल हुए पैसेंजरों को वापस ट्रेन में बैठाकर गाड़ी रवाना हो गई और शाहजहांपुर पहुंची।
शाहजहांपुर स्टेशन पर घायलों का इलाज
ट्रेन के शाहजहांपुर स्टेशन पहुंचने के बाद घायलों को इलाज के अस्पताल ले जाया गया। स्टेशन पर दोबारा इंजीनियर और अफसरों ने ट्रेन की जांच की और सब ठीक मिलने पर आगे के लिए रवाना कर दिया गया।
किसने फैलाई आग की अफवाह
ट्रेन में सब कुछ ठीक था तो फिर आग लगने की अफवाह कैसे फैल गई। किसने बोगियों में आग लगने की अफवाह फैलाई इस बारे में जांच की जा रही है। अफसरों का मानना है कि किसी शरारती तत्व ने ऐसी हरकत की है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बंगाल के मालदा में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, गोवा में भी मालगाड़ी डिरेल, कई ट्रेन प्रभावित
शिव भक्तों के लिए खुशखबरी, ट्रेन से करें 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा
उधना-गाजीपुर-उधना के मध्य अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन
IRCTC जबलपुर से पुरी, गंगासागर एवं काशी यात्रा के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाएगा
Rail News: रक्सौल-एलटीटी-रक्सौल के मध्य जबलपुर होकर स्पेशल ट्रेन गुजरेगी
चलती ट्रेन में पोहा खाने के बाद एक ही परिवार के 16 लोगों की तबीयत बिगड़ी, मचा हड़कंप