नई दिल्ली. चार दिनों की रिकॉर्ड बढ़त के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दिखी. शुक्रवार को सेंसेक्स 885.60 (1.08त्न) अंकों की गिरावट के साथ 80,981.95 पर बंद हुआ. दूसरी ओर, निफ्टी में 293.21 (1.17त्न) की गिरावट के साथ 24,717.70 के स्तर पर क्लोजिंग हुई.
रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.53 प्रतिशत की गिरावट रही
एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.53 प्रतिशत की गिरावट रही. वहीं, ऑटो में 2.92 प्रतिशत, मेटल में 2.70 प्रतिशत, आईटी में 2.41 प्रतिशत और पीएसयू बैंक में 1.72 प्रतिशत की गिरावट रही, जबकि, फार्मा में 0.52 प्रतिशत और हेल्थकेयर में 0.36 प्रतिशत की तेजी रही.
जोमैटो के शेयर में 19 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही
फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो के शेयर में आज 19% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. शेयर ने 278 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया. हालांकि, दिनभर कारोबार करने के बाद कंपनी का शेयर 12.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 262.74 के स्तर पर बंद हुआ. दरअसल, अप्रैल-जून तिमाही में जोमैटो का मुनाफा सालाना आधार पर 126.5 गुना बढ़कर 253 करोड़ रुपए हो गया है.
कल शेयर बाजार ने नया ऑल टाइम हाई बनाया था
इससे पहले कल यानी 1 अगस्त को शेयर बाजार ने नया ऑल टाइम हाई बनाया था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 82,129 और निफ्टी ने 25,078 का स्तर छुआ था. हालांकि, इसके बाद बाजार थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 126 अंक की बढ़त के साथ 81,867 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 59 अंक की तेजी रही, ये 25,010 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में ही गिरावट देखने को मिली थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली सरकार कोचिंग संस्थानों को रेगुलेट करने के लिए कानून लाएगी, मंत्री आतिशी ने किया ऐलान
दिल्ली : हादसे के बाद एक्शन में एमसीडी. 13 कोचिंग सेंटर किए सील, बेसमेंट में चला रहे थे क्लासेस