पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जबलपुरवासियों ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली. जिलहरी घाट से तिलवाराघाट तक उफनाती नर्मदा नदी में करीब 10 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसमें 6 साल की बच्ची सहित कई लोग शामिल हुए. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन व गोताखोरों की टीम भी नाव में बैठकर चलती रही. तैराकों ने तिरंगा यात्रा के जरिए अखंड भारत का भी संदेश दिया.
नर्मदा तिरंगा यात्रा के संयोजक संजय यादव का कहना है कि हर साल 14 अगस्त को नर्मदा की तेज लहरों के बीच तिरंगा यात्रा निकाली जा रही हैै, यात्रा का यह 14 वां साल है. जब बच्चों से लेकर बुजुर्गो के साथ यह नर्मदा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. यात्रा का उद्देश्य भारत की एकता और अखंडता का संदेश देना है. नर्मदा की लहरों से बेपरवाह होकर आजादी के जुनून में लोग इस यात्रा में शामिल हुए. बहुत से लोग ऐसे भी थे जो कि उफनाती नदी में तैरते हुए लोगों को देखकर डर रहे थे. श्री यादव का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाला देश का सबसे अनूठा आयोजन है. इसमें केवल वही लोग शामिल होते हैं जो नर्मदा में हमेशा तैराकी का अभ्यास करते हैं. जबलपुर तैराकी संघ के लोग भी शामिल हैं. इसके अलावा शहर के अन्य इलाकों में दूसरे घाटों पर नर्मदा में तैराकी सीखने वाले युवक-युवतियां भी इस यात्रा में शामिल होने के लिए आते हैं. नर्मदा तिरंगा यात्रा में सबको ध्यान आकर्षित करने वाले 6 साल की बच्ची ओजस्विनी मोथा भी अपने पिता और बड़ी बहन के साथ शामिल हुई. नर्मदा की तेज लहरों के बीच जब ओजस्विनी ने छलांग लगाई तो देखने वाले दंग रह गए. 6 साल की बच्ची ने सभी के साथ 10 किलोमीटर तक तैरकर यात्री पूरी की. ओजस्विनी जब 6 महीने की थीं तभी उनके पिता ने उन्हें नर्मदा के पानी में छोड़कर प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. 2022 में जब ओजस्विनी ने नर्मदा में तैराकी की थी, तब उनके साथ जबलपुर के तात्कालीन कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी भी थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Rail News: सितंबर तक जबलपुर रेल मंडल में ये 13 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यह है कारण, देखिये लिस्ट
विशाखापट्टनम से जबलपुर आ रहे व्यापारी से रायपुर में लूट, सूनसान स्थान पर ले जाकर नगदी रुपया छीना..!
MP: जबलपुर सहित 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बरगी डेम के 7 गेट अभी भी खुले
MP: जबलपुर सहित चार जिलों में बारिश का अलर्ट, प्रदेश में सीजन का 65 प्रतिशत कोटा पूरा..!