केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला, डाक्टरों पर हिंसा हुई तो 6 घंटे के अंदर संस्थानों को करानी होगी एफआईआर

केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला, डाक्टरों पर हिंसा हुई तो 6 घंटे के अंदर संस्थानों को करानी होगी एफआईआर

प्रेषित समय :15:24:37 PM / Fri, Aug 16th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. कोलकाता में डॉक्टर के रेप और वीभत्स हत्याकांड पर पूरे देश में गुस्सा है. कोलकाता के उस आरजी मेडिकल कॉलेज के बाहर तो लगातार डॉक्टरों का धरना चल रहा है, जहां नाइट ड्यूटी के दौरान इस कांड को अंजाम दिया गया. इस बीच आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बुधवार आधी रात कुछ लोगों ने अस्पताल परिसर में घुसकर आपातकालीन विभाग में तोडफ़ोड़ की. अस्पताल में हुई तोडफ़ोड़ पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिंता जाहिर की है. वहीं, डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सरकार एक्शन मोड में आ चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने फैसला लिया है कि अगर डॉक्टर्स पर हमला या हिंसा होती है तो 6 घंटे के अंदर संस्थानों को संबंधित मामले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवानी होगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, डॉक्टर्स पर अगर हमले होते हैं तो 6 घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों को इस फैसले का कापी भेज दी है.

बता दें कि बुधवार रात आरजी कर अस्पताल के नजदीक पुलिस बैरिकेड तोड़कर कर भीड़ परिसर में घुस गई थी. कुछ लोगों ने कुर्सियां और बोर्ड तोड़ दिए थे. यह घटना तब हुई जब जूनियर डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करते हुए बड़ी संख्या में महिलाएं कोलकाता की सड़कों प्रदर्शन कर रही थीं. वहीं, अस्पताल में हुई तोडफ़ोड़ पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने भी चिंता जाहिर की. कोर्ट ने कहा कि इस घटना को संभालने में राज्य मशीनरी को पूरी तरह नाकाम है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली हाईकोर्ट ने बर्खास्त ट्रेनी आईएएस अफसर पूजा खेडकर को दी बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे केजरीवाल, दिल्ली शराब नीति केस में सीबीआई से संबंधित मामले में HC के फैसले को दी चुनौती

#CourtNews दिल्ली हाईकोर्ट- सरकार का दीपावली या ईद की बधाई देना, धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ नहीं है!

#SupremeCourt कोचिंग सेंटर छात्रों के लिए मौत का चैंबर, केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी

सुको से दिल्ली सरकार को झटका, कहा- एमसीडी में एल्डरमैन नियुक्त कर सकते हैं