ECI ने जम्मू-कश्मीर व हरियाणा चुनाव का किया ऐलान 4 अक्टूबर को रिजल्ट, देखें पूरा शेड्यूल

ECI ने जम्मू-कश्मीर व हरियाणा चुनाव का किया ऐलान 4 अक्टूबर को रिजल्ट, देखें पूरा शेड्यूल

प्रेषित समय :15:55:09 PM / Fri, Aug 16th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

दिल्ली. लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर देश चुनावी माहौल में डूबने वाला है. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में तीन और जम्मू-कश्मीर में एक फेज में वोटिंग कराई जाएगी.  महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा के तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा.

निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान थोड़ी देर में होने वाला है. बता दें कि चुनाव आयोग ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा भी किया था.

हरियाणा में एक चरण में 1 अक्टूबर को मतदान. यहां भी नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे.

जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में मतदान होगा

जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्तूबर को तीन चरण में मतदान. 4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, हरियाण में 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं. यहां 2.01 करोड़ मतदाता होंगे. इनमें 10,321 मतदाता शतायु हो चुके हैं. हरियाणा में 10,495 स्थानों पर 20,629 मतदान केंद्र होंगे. एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की औसत संख्या 977 होगी. 125 मतदान केंद्रों की कमान महिलाओं के हाथों में होगी.

जम्मू-कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं. यहां 87.09 लाख मतदाता हैं. 44.46 लाख पुरुष और 42.63 लाख महिला मतदाता होंगी. यहां पहली बार मतदान करने वालों की संख्या 3.71 लाख होगी. साथ ही कुल 20 लाख से ज्यादा युवा मतदाता होंगे.

जम्मू-कश्मीर में चुनाव के दौरान पुनर्मतदान की जरूरत नहीं पड़ी. कोई बड़ी हिंसा नहीं हुई. गड़बड़ी रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर में 100 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती भी हुई थी. जम्मू-कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं. यहां 87.09 लाख मतदाता हैं. 44.46 लाख पुरुष और 42.63 लाख महिला मतदाता होंगी. यहां पहली बार मतदान करने वालों की संख्या 3.71 लाख होगी. साथ ही कुल 20 लाख से ज्यादा युवा मतदाता होंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली हाईकोर्ट ने बर्खास्त ट्रेनी आईएएस अफसर पूजा खेडकर को दी बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे केजरीवाल, दिल्ली शराब नीति केस में सीबीआई से संबंधित मामले में HC के फैसले को दी चुनौती

#CourtNews दिल्ली हाईकोर्ट- सरकार का दीपावली या ईद की बधाई देना, धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ नहीं है!

#SupremeCourt कोचिंग सेंटर छात्रों के लिए मौत का चैंबर, केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी

सुको से दिल्ली सरकार को झटका, कहा- एमसीडी में एल्डरमैन नियुक्त कर सकते हैं