झारखंड: चंपई सोरेने बोले, हम जहां है वहीं पर है और रहेगें, भाजपा में शामिल होने की रहीं चर्चा

झारखंड: चंपई सोरेने बोले, हम जहां है वहीं पर है और रहेगें, भाजपा में शामिल होने की रहीं चर्चा

प्रेषित समय :20:15:36 PM / Sat, Aug 17th, 2024
Reporter : अभिमनोज
Whatsapp Channel

रांची. झारखंड के पूर्व CM व JMM नेता चंपई सोरेन ने भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर चुप्पी तोड़ी है.  चंपई सोरेन ने आज कहा कि मुझे नहीं पता कि क्या अफवाहें फैलाई जा रही हैं. मुझे नहीं पता कि क्या खबर चलाई जा रही है इसलिए मैं यह नहीं बता सकता कि यह सच है या नहीं. मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता. हालांकिए उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हम जहां पर हैं वहीं पर हैं.

झारखंड के पूर्व CM चंपई सोरेन आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं, इस तरह के दावे कए जा रहे है. हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली झारखंड सरकार में मंत्री सोरेन कथित तौर पर भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं. सूत्रों के अनुसार राजनीतिक गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रोम भी सोरेन के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं. ऐसी भी अटकलें हैं कि झामुमो के कई अन्य विधायक भी हेमंत सोरेन का साथ छोड़ सकते हैं. सूत्रों के अनुसार झामुमो के ये प्रमुख नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. हालांकि दोनों पार्टियों की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन इस तरह की बैठक की संभावना ने चुनावी राज्य में हलचल मचा दी है. हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

झारखंड में हुआ बड़ा बदलाव, अब कैबिनेट विभाग देखेगा सीबीआई -ईडी के मामले

बिहार-झारखंड के बाद अब कर्नाटक में गिरा ब्रिज, ट्रक के केबिन पर चढ़कर ड्राइवर ने बचाई जान

झारखंड से नोएडा में मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे 12 बच्चों को RPF ने कराया मुक्त, एक गिरफ्तार

झारखंड सरकार का महिलाओं को बड़ा तोहफा, हर साल दिए जाएंगे 12000 रुपये, ये होंगी पात्र

झारखंड में 24 घंटे में दूसरा पुल ध्वस्त, बिहार में पुल गिरने का बन चुका है रिकार्ड