जबलपुर: नागाघाटी में भूस्खलन, हाईकोर्ट का सड़क परिवहन निगम को नोटिस

जबलपुर: नागाघाटी में भूस्खलन, हाईकोर्ट का सड़क परिवहन निगम को नोटिस

प्रेषित समय :16:32:24 PM / Sun, Aug 18th, 2024
Reporter : अभिमनोज
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर-मंडला रोड पर स्थित  नागाघाटी में भूस्खलन हो रहा है। हादसे भी हो चुके है। अब इस मामले को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया। एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार व सड़क परिवहन निगम को नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि भूस्खलन से निपटने के लिए अभी तक क्या किया गया है।  मामले में अगली सुनवाई दो सितंबर को है।
                              नागरिक उपभोक्ता मंच के प्रांत अध्यक्ष डॉ पीजी  नाजपांडे व सामाजिक कार्यकर्ता रजत भार्गव द्वारा दायर की गई है याचिका में अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने पक्ष रखा। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा व जस्टिस विनय सराफ की युगलपीठ ने जबलपुर-मंडला मार्ग स्थित नागा घाटी भूस्खलन मामले में राज्य शासन और सड़क परिवहन निगम को नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने मामले की अगली सुनवाई दो सितंबर को निर्धारित की है। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के प्रांत अध्यक्ष डॉ पीजी नाजपांडे व रजत भार्गव ने याचिका में बताया कि पहले भी संभागायुक्त जबलपुर को इस समस्या के संबंध में पत्र लिखा था। इसके बाद सड़क विकास प्राधिकरण को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए थे। रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने भी आश्वासन दिया था कि विशेषज्ञों की राय ली जा रही है और जल्द ही ठोस उपाय किए जाएंगे। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। याचिकाकर्ताओं द्वारा ध्यान आकर्षित कराने पर मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लेकर रिपोर्ट तलब की थी। रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने विशेषज्ञों की राय प्राप्त होने और वन भूमि परिवर्तन की कार्रवाई के उपरांत शीघ्र ही सुरक्षा के उपाय किए जाने की जानकारी दी थी।  हाईकोर्ट ने अब तक की समस्त कार्यवही के दस्तावेजों को अभिलेख पर लेने के साथ ही राज्य शासन और अन्य संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। जवाब आने के बाद आगामी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हरियाणा : इलेक्शन से पहले जेजेपी लग रहा झटका, 48 घंटे में 5 विधायकों ने छोड़ी पार्टी

यूपी का वहशी पुलिस वाला, पत्नि का प्राइवेट पार्ट पर गर्म कील से दागा, प्लास से नाखून उखाड़े

छत्तीसगढ़ : बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, खेत में रोपा लगाने गए थे पति-पत्नी, 3 दिन में 6 लोगों की गई जान

ओलंपियन विनेश फोगाट ने संन्यास वापसी के संकेत दिए, बोलीं- रेसलिंग छोडऩे पर अभी कुछ नहीं कह सकती