छत्तीसगढ़ : बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, खेत में रोपा लगाने गए थे पति-पत्नी, 3 दिन में 6 लोगों की गई जान

छत्तीसगढ़ : बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, खेत में रोपा लगाने गए थे पति-पत्नी, 3 दिन में 6 लोगों की गई जान

प्रेषित समय :14:45:45 PM / Sun, Aug 18th, 2024
Reporter : अभिमनोज
Whatsapp Channel

जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बिजली गिरने से 3 लोगों मौत हो गई. बताया जा रहा है कि खेत में रोपा लगाने गए पति-पत्नी पर बिजली गिरी है. वहीं एक और व्यक्ति की भी खेत में काम करने के दौरान झुलस गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई. 3 दिन में 6वीं मौत है. घटना सन्ना थाना क्षेत्र की है.

मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले पति-पत्नी एकम्बा गांव के थे. पति मोहर साय (56) और पत्नी पबरी बाई (50) की मौत हुई है. पत्नी की मौके पर और पति को इलाज के लिए सन्ना अस्पताल ले जाते वक्त जान चली गई.

दूसरी घटना छिछली गांव की

वहीं दूसरी घटना सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम छिछली (अ) की है. जगसाय राम (45) अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान बिजली गिरी, जिसकी चपेट में वह आ गया. जगसाय की मौके पर ही मौत हो गई.

परिजनों को मिलेगा मुआवजा

मामले की जानकारी के मिलते ही तहसीलदार और पटवारी मौके पर पहुंचे. पंचनामा तैयार कर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही प्रकरण तैयार होने के बाद मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.

3 दिन के भीतर 6 लोगों की मौत

मामले में क्चरूह्र सुनील लकड़ा ने बताया कि बिजली गिरने से 3 दिन के भीतर 6 लोगों की मौत हुई है. इसमें 4 महिलाएं और 2 पुरुष हैं. इन सभी की खेतों में काम करने के दौरान जान गई है. शुक्रवार को पत्थलगांव और बागबहार थाना क्षेत्र में हादसा हुआ. इसके बाद सन्ना थाना क्षेत्र में तीसरी घटना हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में शुरू होने जा रही देश की पहली लिथियम माइन, राज्य को मिलेगी औद्योगिक क्षेत्र में एक नई दिशा

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में भीषण हादसा, श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 1 की मौत, 12 से अधिक घायल

छत्तीसगढ़ : सीबीआई की कई जगहों पर छापेमारी, कांग्रेस नेता और राज्यपाल के पूर्व सचिव के बंगले पर भी रेड

अब छत्तीसगढ़ से सीधे जुड़ जाएगा अयोध्या, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात

छत्तीसगढ़ में 5 बैगा आदिवासियों की मौत, मचा हंगामा, पूर्व सीएम बघेल पीड़ितों के परिवार से मिलने पहुंचे

छत्तीसगढ़ का अग्निवीर जयपुर से लापता, अधिकारियों ने परिजनों से कहा दीवार फांदकर भाग गया, नहीं मिलेगी डिटेल