शेयर मार्केट : सेंसेक्स 12 अंक गिरा, निफ्टी में 31 अंक की बढ़त रही, ओला का शेयर 10 प्रतिशत उछला

शेयर मार्केट : सेंसेक्स 12 अंक गिरा, निफ्टी में 31 अंक की बढ़त रही, ओला का शेयर 10 प्रतिशत उछला

प्रेषित समय :16:16:32 PM / Mon, Aug 19th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी 19 अगस्त को फ्लैट कारोबार देखने को मिला है. सेंसेक्स 12 अंक की गिरावट के साथ 80,424 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 31 अंक की बढ़त रही. ये 24,572 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में बढ़त और 12 में गिरावट रही.

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में आज 10 प्रतिशत की तेजी रही. इसका शेयर आज 146.03 रुपए पर पहुंच गया. ओला का शेयर 9 अगस्त को बाजार में 76 रुपए पर लिस्ट हुआ था. तब से लेकर अभी तक ये शेयर करीब 80 प्रतिशत बढ़ चुका है.

शुक्रवार को बाजार में रही थी तेजी

इससे पहले शुक्रवार यानी 16 अगस्त को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 1,330 अंक की तेजी के साथ 80,436 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी करीब 400 अंक की तेजी रही और यह 24,541 के स्तर पर बंद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हिंडनबर्ग रिपोर्ट का असर, अडाणी के 8 शेयर गिरे, सेंसेक्स में 56 अंक की मामूली गिरावट रही

शेयर मार्केट में हाहाकार : एक झटके में डूबे 17 लाख करोड़, शेयर बाजार में तेज गिरावट

शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट: सेंसेक्स 885 अंक टूटा, निफ्टी 24750 से नीचे आया