झारखंड : बीजेपी में शामिल होने पर चंपाई सोरेन बोले- मेरी किसी से मुलाकात नहीं हुई, मैं जेएमएम में ही रहूंगा

झारखंड : बीजेपी में शामिल होने पर चंपाई सोरेन बोले- मेरी किसी से मुलाकात नहीं हुई, मैं जेएमएम में ही रहूंगा

प्रेषित समय :15:19:01 PM / Tue, Aug 20th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रांची. झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन आज दिल्ली से सीधे कोलकाता जाएंगे। शाम करीब 7 बजे वे कोलकाता पहुंचेंगे। मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी किसी से मुलाकात नहीं हुई। मैं यहां (दिल्ली) किसी निजी काम से आया था। मैं उनसे (भाजपा नेता से) मिलना नहीं चाहता था।

इधर, रांची में सीएम हाउस में हलचल बढ़ गई है। यहां विधायकों का आना शुरू हो गया है। सीएम से मुलाकात के बाद समीर मोहंती और रामदास सोरेन ने कहा कि हम जेएमएम में थे हैं और आगे भी रहेंगे। यहां से कहीं नहीं जा रहे हैं। हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन का हाथ मजबूत करेंगे।

चंपाई रविवार दोपहर करीब 1 बजे दिल्ली पहुंचे थे। शुक्रवार से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। रविवार को जब वे दिल्ली पहुंचे तो साफ बीजेपी में जाने के सवाल पर साफ कह दिया जहां हूं, वहीं रहूंगा। शाम तक उन्होंने एक लेटर जारी किया जिसमें पार्टी छोडऩे के संकेत दिए। उन्होंने इसमें कहा था मेरे पास अब तीन ऑप्शन हैं- संन्यास लूं, नया संगठन बनाऊं या किसी के साथ चल दूं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

झारखंड : पूर्व सीएम चंपई 6 एमएलए के साथ दिल्ली रवाना, भाजपा के बड़े नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात

झारखंड: चंपई सोरेने बोले, हम जहां है वहीं पर है और रहेगें, भाजपा में शामिल होने की रहीं चर्चा

झारखंड में कलाकारों के लिए विशेष पाॅलिसी लायेंगे: हेमंत सोरेन

झारखंड में हुआ बड़ा बदलाव, अब कैबिनेट विभाग देखेगा सीबीआई -ईडी के मामले

झारखंड से नोएडा में मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे 12 बच्चों को RPF ने कराया मुक्त, एक गिरफ्तार

झारखंड सरकार का महिलाओं को बड़ा तोहफा, हर साल दिए जाएंगे 12000 रुपये, ये होंगी पात्र