पलपल संवाददाता, डिंडौरी. एमपी के डिंडौरी स्थित धीरवन कला गांव में आज उस वक्त अफरातफरी व चीख पुकार मच गई. जब आकाशीय बिजली गिरने 80 मवेशियों की मौत हो गई. जिनमें बकरे व बकरियां भी शामिल रही. घटना की खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने प्रकरण तैयार कर हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया.
पुलिस के अनुसार धीरवन कला गांव में आज विष्णु अहीर व मैकू मवेशियों को चराने के लिए जंगल पहुंच गए. दोपहर के वक्त अचानक बारिश होने लगी, जिससे बचने के लिए मवेशी, बकरे व बकरियां एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से करीब 80 बकरे, बकरियों सहित मवेशियों की मौत हो गई. बिजली गिरते देख विष्णु अहीर, मैकू सहित अन्य ग्रामीणजनों में चीख पुकार व भगदड़ मच गई. कुछ देर बाद जब लौटकर आए तो देखा कि सारे बकरे, बकरियां व मवेशी मृत हालत में पड़े है. घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते सैकड़ों लोग एकत्र हो गए. वहीं खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए. जिन्होने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए शासन द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
एमपी : सीनियर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, देश में गृहयुद्ध छिडऩे की आशंका जताई
एमपी: सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर किए 1500 रुपए..!
एमपी के पन्ना में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प, पुरानी रंजिश में तीन लोगों की हत्या