MP: अब मंडला कलेक्टर के नाम से ठगों ने बनाया फर्जी वाट्सएप अकाउंट, मैसेज कर लोगों से की रुपयों की मांग

MP: अब मंडला कलेक्टर के नाम से ठगों ने बनाया फर्जी वाट्सएप अकाउंट

प्रेषित समय :21:09:49 PM / Wed, Aug 21st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, मंडला. एमपी में पिछले दिनों 6 कलेक्टरों के फर्जी एकाउन्ट बनाकर ठगों ने लोगों को मैसेज कर रुपयों की मांग की थी. यहां तक कि जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के नाम से ठगों से एक व्यक्ति से 25 हजार रुपए ठग भी लिए. इसके बाद भी ठगों द्वारा अपने प्रयास अभी किए जा रहे है. अब मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा का फर्जी वाट्सएप एकाउंट बनाकर लोगों को मैसेज कर रुपयों की मांग की जा रही है. इस संबंध में एक व्यक्ति ने सायबर सेल से संपर्क कर जानकारी दी है कि कलेक्टर मंडला की फोटो वाले वाट्सएप अकाउंट से एक मैसेज कर रुपयों की मौत की जा रही है.

मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा का फर्जी वाट्सएप एकाउन्ट बनाकर ठगों द्वारा रुपों की मांग करने की जानकारी मिलते ही साइबर सेल ने उस वाट्सएप अकाउंट की जांच की गई. जिसमें पता चला कि कई लोगों को इस फर्जी एकाउन्ट से कई लोगों को मैसेज किए गए है. अभी तक किसी भी व्यक्ति के ठगी का शिकार होने की जानकारी नहीं दी है. मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ठगों से कुछ लोगों से संपर्क कर रुपयों की मांग की है. चूंकि अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर है इसलिए इसका ऑरिजिन पता करने में समय लगेगा. उसने एक खाता नंबर भी शेयर किया है जो भारत का है. बैंक से संपर्क कर व्यक्ति की तलाश शुरु कर दी गई है. पुलिस अधिकारियों ने मामले में एडवाइजरी भी जारी करते हुए कहा है कि आजकल सायबर अपराधी एवं अपराधिक तत्वों द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के फोटो एवं नाम का उपयोग करके सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप आदि पर फर्जी/फेक एकाउंट बनाकर विभिन्न तरीके से अपनी बातों में फंसाकर किसी भी प्रकार की मांग या पैसे आदि की डिमांड करते हैं. ऐसे ठगों से सावधान रहें जो वरिष्ठ अधिकारियों के नाम की आईडी बनाकर आपसे संपर्क करतें हैं. यदि इस तरह से कोई साइबर ठग आपसे संपर्क करे या आपके पास मैसेज आए तो उसका स्क्रीनशॉट लेकर तत्काल ब्लॉक व रिपोर्ट करें. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी : सीनियर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, देश में गृहयुद्ध छिडऩे की आशंका जताई

3 हजार से ज्यादा एमपी के डॉक्टर हड़ताल पर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत कई जिलों में प्रदर्शन, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

एमपी सरकार के 5 अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी नहीं दिया कर्मचारी को वेतनमान

एमपी: सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर किए 1500 रुपए..!

एमपी के पन्ना में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प, पुरानी रंजिश में तीन लोगों की हत्या