उमरिया स्टेशन पर प्री-एनआई व एनआई कार्य के दौरान रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित

प्री-एनआई व एनआई कार्य के दौरान रेलगाड़ियों परिचालन प्रभावित

प्रेषित समय :21:50:24 PM / Thu, Aug 22nd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सांतरागाछी एवं अम्बिकापुर एक्सप्रेस सहित 10 रेलगाड़ियाँ रद्द रहेगी 

जबलपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत उमरिया स्टेशन में प्री-एनआई व एनआई कार्य करने का निर्णय लिया गया है. इस कार्य के दौरान कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इस कार्य के दौरान पमरे से प्रारम्भ/ टर्मिनेट होने वाली रद्द और मार्ग परवर्तित रेलगाड़ियाँ का विवरण इस प्रकार है. 

पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली प्रारंभिक तिथियों से निरस्त रेलगाड़ियाँ :-

1) दिनांक 29 अगस्त एवं 05 सितम्बर 2024 को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.(02 ट्रिप)
2) दिनांक 28 अगस्त एवं 04 सितम्बर 2024 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.(02 ट्रिप)
3) दिनांक 27 अगस्त से 05 सितम्बर 2024 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.(10 ट्रिप)
4) दिनांक 28 अगस्त से 06 सितम्बर 2024 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.(10 ट्रिप)
5) दिनांक 27 अगस्त से 04 सितम्बर 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.(09 ट्रिप)
6) दिनांक 28 अगस्त से 05 सितम्बर 2024 तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.(09 ट्रिप)
7) दिनांक 28 एवं 30 अगस्त और 02 एवं 04 सितम्बर 2024 को रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.(04 ट्रिप)
8) दिनांक 29 एवं 31 अगस्त और 03 एवं 05 सितम्बर 2024 को चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.(04 ट्रिप)
9) दिनांक 28 अगस्त से 05 सितम्बर 2024 तक कटनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.(09 ट्रिप)
10) दिनांक 29 अगस्त से 06 सितम्बर 2024 तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.(09 ट्रिप)

प्रारंभिक तिथि से मार्ग परिवर्तित गाड़ियाँ :-

1) गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस दिनांक 27 अगस्त से 04 सितम्बर 2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-कछपुरा-नैनपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी.(09 ट्रिप)
2) गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 27 अगस्त से 04 सितम्बर 2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया नैनपुर-कछपुरा-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी.(09 ट्रिप)

 यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी       पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रयागराज महाकुंभ 2025 पर रेलवे चलाएगा 900 स्पेशल ट्रेनें

जबलपुर-इंदौर न्यू रेल लाइन बजट पश्चिम मध्य रेलवे को 1107 करोड़ मिले

रेलवे ने निकाली 4000 से अधिक पदों पर भर्तियां, 16 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पमरे में धूमधाम से मनाया गया, रेलवे जीएम ने किया रेलवे स्टेडियम में ध्वजारोहण

WCREU के नेतृत्व में रेलवे के मिनिस्ट्रियल एवं मेडिकल स्टाफ ने किया विशाल विरोध प्रदर्शन, रेल प्रशासन को दी चेतावनी