WCREU मुख्यालय स्तर की प्रथम पीएनएम प्रारम्भ, रेल कर्मचारियों की कई समस्याओं का हुआ समाधान

WCREU मुख्यालय स्तर की प्रथम पीएनएम प्रारम्भ

प्रेषित समय :21:40:12 PM / Thu, Aug 22nd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन की मुख्यालय स्तर की वर्ष 2024 की तृतीय पीएनएम मीटिंग आज महा प्रबंधक श्रीमती शोभना बंधोपाध्याय की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई.

यूनियन के  सहायक महामंत्री कॉम नरेश मालव ने बताया कि मीटिंग के पहले दिन आज यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव जी ने ऑउटसेट मद एवम विभिन्न एजेंडा मदो पर चर्चा करते हुऐ कई लाभकारी निर्णय कराए.

मीटिंग को संबोधित करते हुए महा प्रबंधक महोदया ने बेहतर मुद्दे उठाने और कर्मचारियों की वास्तविक समस्याओं से अवगत कराने हेतु यूनियन की प्रशंशा की. उन्होंने अवगत कराया कि इस वर्ष अभी तक 142 किमी नए ट्रैक का विस्तार हुआ है साथ ही 1541कर्मचारियों को पदोनती प्रदान की गई है, 338 कर्मचारियो को एम ए सी पी तथा 62 को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है.3317 पदो को भरने हेतु आरआरबी को प्रस्ताव भेजा है. इसके अतिरिक्त रनिंग स्टाफ के वार्षिक केडर रिव्यू में लोको की 1085 तथा ट्रैफिक रनिंग की 459 नई पोस्ट का सृजन हुआ है.

आउटसेट के माध्यम से कॉम मुकेश गालव ने महा प्रबंधक महोदया और अन्य विभागाध्यक्षों को कई ज्वलंत समस्याओं डी अवगत कराया जिसमें  प्रमुख रुप से कर्मचारियों के वेतन भत्ते का भुगतान प्रति माह सतत रुप से करने, ड्यू एरियर का भुगतान करने, सैक्शन में रिलीव होने वाले रनिंग स्टाफ को प्रोपर अथॉरिटी देने, रोड साइड स्टेशन की कालोनी के आवासों की दुर्दशा एवम बदहाल स्थिति, टीकेडी शेड और कोटा वर्कशॉप में वेल्डर के पद भरना, टेक्नीशियन टीएमसी की अंतिम चयन सूची जारी करना, ए आर टी में नामित मेडीकल एवम सुपरवाइजर स्टाफ को भी ब्रेकडाउन एलाउंस आई ओवर टाइम का भुगतान करने, ट्रैकमेनों को साइकिल अनुरक्षण भत्ते का भुगतान एरियर सहित करने, रेलवे अस्पतालों की दुर्दशा, निजामुद्दीन टीटीई रेस्ट हाउस की दुर्दशा, गंगापुर में एसएसआई पी वे नॉर्थ के कर्मचारी विरोधी रवैए पर लगाम लगाने, कोटा वाणिज्य विभाग में हो रही अनियमितता प्रमुख थीं l साथ ही इंजीनियरिंग,सिग्नल, इलेक्ट्रिकल,मैकेनिकल,वर्कशाप, टेलीकॉम, स्टोर और लिपिकीय वर्ग के साथ महिला रेल कर्मियों की समस्याएं उठाई.

आज मीटिंग में यूनियन की मांग पर निर्णय हुआ कि कर्मचारियों को मिल रहे घटिया क्वालिटी के जूते, रैन कोट, विंटर एवम ल्यूमिनस जाकेट तथा टूल किट की खरीद अब आगमी समय में स्टॉक आइटम बनाकर खरीद की जाएंगी. यूनियन की मांग पर इसकी वारंटी भी छह माह से बढ़ाकर डेढ़ वर्ष की जाएगी.

मीटिंग में यह भी निर्णय हुआ कि सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग में यार्ड स्टिक के अनुसार सृजित 306  नए पदो को शीघ्र भरने की कार्यवाही होगी. साथ ही यह भी आदेश मुख्यालय से जारी किए जा रहें हे कि सिग्नल और टेलिकॉम विभाग में यदि ड्यूटी ओवर्स के बाद कर्मचारी को कार्य हेतु बुलाया जाता है तो उसे नियमानुसार विश्राम दिया जायेगा. विभाग में हेल्पर की कमी को भी यूनियन ने प्रमुखता से उठाया जिसे भरने हेतु सभी माध्यमो से भर्ती हेतु प्रयास किए जाएंगे. साथ ही रनिंग स्टाफ को ऑन रन आवश्यकता होने पर मैसेज देने पर पीने की पानी की व्यवस्था का निर्णय भी मीटिंग के दौरान हुआ.

मीटिंग में महामंत्री मुकेश गालव जी की अगुवाई में कोटा से जोनल कोषाध्यक्ष कॉम इरशाद खान, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष कॉम अजय शर्मा, सहा महामंत्री कॉम नरेश मालव, जोनल यूथ अध्यक्ष कॉम मनीष मीणा, वर्कशाप शाखा उपाध्यक्ष कॉम मनोज श्रीवास्तव, महिला विंग चेयरपर्सन कॉम अल्पना शुक्ला और टी के डी शाखा सचिव विकास शर्मा ने भी भाग लिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रयागराज महाकुंभ 2025 पर रेलवे चलाएगा 900 स्पेशल ट्रेनें

जबलपुर-इंदौर न्यू रेल लाइन बजट पश्चिम मध्य रेलवे को 1107 करोड़ मिले

रेलवे ने निकाली 4000 से अधिक पदों पर भर्तियां, 16 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पमरे में धूमधाम से मनाया गया, रेलवे जीएम ने किया रेलवे स्टेडियम में ध्वजारोहण

WCREU के नेतृत्व में रेलवे के मिनिस्ट्रियल एवं मेडिकल स्टाफ ने किया विशाल विरोध प्रदर्शन, रेल प्रशासन को दी चेतावनी