MP के शहडोल में भारी बारिश, कटनी-शहडोल रेलमार्ग अवरुद्ध, नर्मदा एक्सप्रेस सहित कई गाडिय़ां फंसी

MP के शहडोल में भारी बारिश, कटनी-शहडोल रेलमार्ग अवरुद्ध, नर्मदा एक्सप्रेस सहित कई गाडिय़ां फंसी

प्रेषित समय :15:02:17 PM / Sat, Aug 24th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से कई जिलो में भारी बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है. इसी क्रम में शहडोल क्षेत्र में पिछली रात से भारी बारिश हो रही है. इसका असर रेल संचालन पर पड़ा है. इस मार्ग पर शहडोल के समीप ट्रेक पर पानी भरने व मिट्टी बहने से रेल यातायात बाधित हो गया है. नर्मदा एक्सप्रेस सहित कई गाडिय़ां पिछले स्टेशनों पर रोक दी गई हैं तो कई गाडिय़ों को रद्द किया गया है.

बताया जाता है कि भारी बारिश का असर रेल संचालन पर पड़ा है. रेलवे ने जिन गाडिय़ों को रद्द किया है, उनमें बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू, चिरमिरी-कटनी -चिरमिरी मेमू को रद्द कर दिया गया है, जबकि छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस, बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस व कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस बीच रास्ते में फंस गई है, उसे पिछले स्टेशनों पर रोका गया है. वहीं सतना से कटनी होकर चिरमिरी जाने वाली मेमू आज कटनी से इटारसी जायेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में बोले उच्च शिक्षा मंत्री, पाठयक्रम में शामिल होगा वैदिक गणित

स्पेशल ट्रेन जबलपुर से कटरा जाने वाली समय-सारिणी में हुआ आंशिक बदलाव

MP: सीधी के बाद अब जबलपुर में पेशाब कांड, युवक के साथ मारपीट कर पेशाब की..!

जबलपुर मण्डल पर थर्ड लाइन कार्य के दौरान रेलगाडिय़ों का मार्ग बदला

जबलपुर बंद का असर, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कहा बर्दाश्त नहीं फैसला