MP: दमोह में अजयलाल के नर्सिंग कालेज पहुंची CBI की टीम, दस्तावेजों की जांच में जुटे अधिकारी

MP: दमोह में अजयलाल के नर्सिंग कालेज पहुंची CBI की टीम, दस्तावेजों की जांच में जुटे अधिकारी

प्रेषित समय :18:55:11 PM / Sat, Aug 24th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी में हुए नर्सिंग कालेज घोटाले की आंच दमोह  में अजयलाल के आधार शिला संस्थान तक पहुंच गई है. संस्थान द्वारा संचालित नर्सिंग कालेज पहुंची CBI की टीम द्वारा जांच की जा रही है, यहां से टीम के अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए है.

सूत्रों के अनुसार CBIकी टीम के अधिकारी  नर्सिंग कालेज पहुंच गए. जिन्होने नर्सिंग मामले से जुड़े दस्तावेजों  की जांच शुरु कर दी, जो भोपाल से कोर्ट के आदेश पर पहुंची टीम में अन्य अधिकारी भी शामिल रहे, जिन्होने डॉ. अजयलाल के नर्सिंग कालेज में जांच के दौरान मामले से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए है. गौरतलब है कि दमोह में एक निजी मिशन अस्पताल और नर्सिंग कॉलेज के संचालक डॉक्टर अजय लाल पर हाल ही में दमोह पुलिस ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला दर्ज किया है. जिस दिन डॉक्टर लाल पर एफआईआर की प्रक्रिया चल रही थी उस दिन सुबह से ही पुलिस ने उन्हें नजर बंद कर रखा था.  लेकिन रात में एफआईआर दर्ज होने के बाद जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए घर पहुंची तो वह गायब हो चुके थे. मामले में यह चर्चा रही कि पुलिस का सख्त घेरा होने के बाद भी वे निकल गए और पुलिस को भनक तक नहीं लग पाई. इसके बाद डाक्टर अजयलाल ने अपने अधिवक्ता के जरिए कोर्ट में याचिका लगाकर गिरफ्तारी पर रोक की मांग की थी. इसके बाद कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी. मामले में अभी कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी हाईकोर्ट ने कहा डाक्टरों की सुरक्षा को लेकर हम गंभीर है

एमपी : सीनियर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, देश में गृहयुद्ध छिडऩे की आशंका जताई

3 हजार से ज्यादा एमपी के डॉक्टर हड़ताल पर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत कई जिलों में प्रदर्शन, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

एमपी: सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर किए 1500 रुपए..!

एमपी सरकार के 5 अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी नहीं दिया कर्मचारी को वेतनमान