पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी हाईकोर्ट ने आज अस्पतालों में डाक्टर्स की सुरक्षा से जुड़े मामले की सुनवाई अब 27 अगस्त को होगी. कोर्ट ने कहा है कि हम चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं. सुप्रीम कोर्ट में डॉक्टर्स की सुरक्षा और बंगाल चिकित्सक रेप मामले में सुनवाई होनी है.
हाईकोर्ट में आज सुनवाई के दौरान मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा व विनय सराफ की युगल पीठ ने चिकित्सकों के हड़ताल वापस लेने के फैसले की सराहना की. इस दौरान डॉक्टर्स के वकील ने कहा कि चिकित्सक संगठन सुरक्षा संबंधी सुझाव देने के लिए थोड़ा समय चाहते हैं. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अभिषेक पांडे ने बताया कि डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई कर रहा. कोर्ट ने कहा कि अगर डॉक्टरों की वह मांग जो की स्टेट लेवल की है. उस पर सुनवाई अगर सुप्रीम कोर्ट में नहीं हो पाती है तो बची हुई मांगों को लेकर डॉक्टर अपनी बात 27 अगस्त को रख सकते हैं, हम उनकी बातें सुनेंगे. गौरतलब है कि हाईकोर्ट की फटकार के बाद जूनियर डाक्टरों ने हड़ताल समाप्त कर दी थी. लेकिन डाक्टर्स ने ड्यूटी के दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने आग्रह किया था. इस पर हाईकोर्ट ने कहा था कि पहले हड़ताल समाप्त करें, इस मुद्दे पर अब 20 अगस्त को सुनवाई होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर किए 1500 रुपए..!
एमपी के पन्ना में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प, पुरानी रंजिश में तीन लोगों की हत्या