ISIS का रूस की सबसे सुरक्षित जेल में हमला, 8 कैदियों की मौत, खून से लथपथ मिले गार्ड

ISIS का रूस की सबसे सुरक्षित जेल में हमला

प्रेषित समय :16:02:20 PM / Sat, Aug 24th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मास्को. रूस-यूक्रेन युद्ध का शोर बॉर्डर पर ही नहीं बल्कि दोनों देशों के भीतर भी देखने को मिल रहा है. रूस की एक जेल से बुरी खबर सामने आई है. जेल में बंद कैदियों के बीच हिंसा शुरू हो गई. इस हिंसा में 8 कैदियों की जान चली गई. हमलावर कैदी आईएसआईएस के बताए जा रहे हैं. उनका कहना है कि मुसलमानों के उत्पीड़न का बदला लेने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है. बताया जाता है कि जिस जेल में हमला किया गया, वह काफी सुरक्षित मानी जाती है.

रूस के वोल्गोग्राद में स्थित एक जेल के कुछ कैदी आपस में भिड़ गए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेल में एक डिसिप्लिन मीटिंग चल रही थी. उसी दौरान आईएसआईएस के 4 सदस्यों ने छूरी-चाकू के साथ कुछ कैदियों पर हमला बोल दिया. हमलावरों की पहचान रामजिदिन तोशेव (28), रुस्तमचोन वनरूजी (23), नजीरचोन तोशोव (28) और तैमूर खुसिनोव (29) के रूप में हुई है. यह चारों आरोपी उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान के रहने वाले हैं. आरोपियों ने ना सिर्फ जेल के कैदियों बल्कि कर्मचारियों पर भी हमला बोल दिया. इस हमले में जेल के चार गार्डों को भी चाकू के वार से घायल कर दिया. हमलावरों ने जेल के 8 कैदियों और 4 दोस्तों को भी बंदी बना लिया.

इसलिए किया हमला

रूस की जेल में हुई इस हिंसा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक शख्स घेराबंदी के बावजूद हाथ में चाकू लिए गार्ड के पास खड़ा है. गार्ड खून से लथपथ जमीन पर गिरा है. वहीं एक वीडियो में हमलावर खून में सने एक शख्स के पास बैठा है. हमलावरों का दावा है कि मुस्लिम उत्पीड़न का बदला लेने के लिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है. जेल के पास हथियारों से लेस स्पेशल रूसी फोर्स तैनात की गई है. यह फोर्स जेल के अंदर और बाहर की गतिविधियों पर नजर रख रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूक्रेन का रूस पर सबसे बड़ा हमला, 1,150 वर्ग किलोमीटर भूमि और 82 बस्तियों पर किया कब्जा

यूक्रेन ने रूस पर बड़ा हमला करते हुए 1,150 वर्ग किलोमीटर भूमि और 82 बस्तियों पर किया कब्जा

तमिलनाडु : पुलिस ने 6 रूसी नागरिकों को हिरासत में लिया, न्यूक्लियर पावर प्लांट के पास घूम रहे थे

यूक्रेन ने रूस के 1000 वर्ग किमी इलाके पर किया कब्जा, 28 गांव छीने, तनाव बढ़ा

पुतिन ने मोदी को रूसी न्यूक्लियर एनर्जी हब दिखाया, मोदी बोले सिर पर लाल टोपी रुसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी