मध्यप्रदेश में पहली बार जन्माष्टमी पर खुलेगे स्कूल, श्रीकृष्ण की शिक्षा-मित्रता का पढ़ाना होगा पाठ

मध्यप्रदेश में पहली बार जन्माष्टमी पर खुलेगे स्कूल, श्रीकृष्ण की शिक्षा-मित्रता का पढ़ाना होगा पाठ

प्रेषित समय :20:15:10 PM / Sun, Aug 25th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी में यह पहला मौका है जब श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 26 अगस्त को स्कूल खुलेंगे. स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश में कहा है कि जन्माष्टमी के दिन स्कूलों में भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा और मित्रता के प्रसंगों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इससे पहले सरकार ने जन्माष्टमी के दिन अवकाश घोषित किया था.

इस मामले में शासकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि वैसे तो जन्माष्टमी पर छुट्टी होती है. लेकिन इस बार हमारे सामने दो आदेश हैं. पहले आदेश में शासन ने सरकारी अवकाश घोषित किया है. वहीं दूसरे आदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही है. भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी एनके अहिरवार ने बताया शासन के आदेश का पालन करते हुए सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों को सूचना दे दी गई है. स्कूलों में आदेशानुसार कार्यक्रम किए जाएंगे. जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाएगा. कई तरह की नाट्य प्रस्तुतियां और भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित कार्यक्रम किए जाएंगे. ऐसा कहा जाता है कि उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में भगवान श्रीकृष्ण ने गुरु सांदीपनि से शिक्षा ग्रहण की थी. सुदामा भगवान श्रीकृष्ण व बलराम की तीन मूर्तियां यहां स्थापित हैं. आश्रम में एक मंदिर भी हैए जिसे सर्वेश्वर महादेव कहा जाता है. यहां 6000 साल पुराना शिवलिंग है. इसमें शेषनाग अपने प्राकृतिक रूप में हैं. माना जाता है कि गुरु सांदीपनि और उनके शिष्य यहां पूजा करते थे. आश्रम में गोमती कुंड नाम का तालाब है. जिसमें भगवान कृष्ण ने पवित्र केंद्रों से जल इक_ा किया था ताकि गुरु सांदीपनि को पूजा-पाठ में आसानी हो. यहां आने वाले इस भक्त तालाब का पानी घर ले जाते हैं. नारायण धाम उज्जैन जिले में महिदपुर तहसील मुख्यालय से करीब 9 किमी दूर है. यह दुनिया का एकमात्र मंदिर हैए जिसमें श्रीकृष्ण अपने मित्र सुदामा के साथ विराजे हैं. नारायण धाम मंदिर में कृष्ण.सुदामा की अटूट मित्रता को पेड़ों के प्रमाण के तौर पर भी देख सकते हैं. कहा जाता है कि नारायण धाम के पेड़ उन्हीं लकडिय़ों से फले-फूले हैं जो श्रीकृष्ण और सुदामा ने एकत्रित की थीं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: महू में छत गिरी, 5 की मौत, शव निकालने लगानी पड़ी 3 जेसीबी

एमपी हाईकोर्ट ने कहा डाक्टरों की सुरक्षा को लेकर हम गंभीर है

एमपी : सीनियर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, देश में गृहयुद्ध छिडऩे की आशंका जताई

3 हजार से ज्यादा एमपी के डॉक्टर हड़ताल पर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत कई जिलों में प्रदर्शन, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

एमपी सरकार के 5 अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी नहीं दिया कर्मचारी को वेतनमान