इंदौर. महू के चोरल गांव में एक निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिर गई. हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई. घटना गुरुवार देर रात की है. शुक्रवार सुबह ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो हादसे का पता लगा. उन्होंने सिमरोल पुलिस को सूचना दी.
पुलिस-प्रशासन की टीम ने तीन जेसीबी और एक पोकलेन की मदद से राहत-बचाव कार्य शुरू किया. करीब तीन घंटे चले रेस्क्यू के दौरान एक-एक कर पांचों मजदूरों के शव निकाले गए. मृतकों में दो सगे भाई और कॉन्ट्रेक्टर भी शामिल हैं.
एसपी हीतिका वासल ने बताया कि 2 मजदूर इंदौर, 2 शाजापुर और 1 राजस्थान का रहने वाला था. गुरुवार को काम खत्म होने के बाद रात में खाना खाकर निर्माणाधीन इमारत में ही सोए थे. मालिक की लोकेशन पता लगाई जा रही है.
पुलिस ने निर्माणाधीन रिसोर्ट के मालिक विकास पिता श्रीनिवास डबकरा, अनाया पति भरत डेम्बला, विहाना पति जतिन डेम्बला और रिसोर्ट के मैनेजर राहुल अहिरवार पर केस दर्ज किया है. इधर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.
हादसे में इनकी गई जान
पवन (35) पिता भंवरलाल पांचाल निवासी बांसवाड़ा, राजस्थान (ठेकेदार)
हरिओम (22) पिता रमेश मालवी निवासी गांव उन्मोद, शाजापुर
अजय (20) पिता रमेश मालवी निवासी गांव उन्मोद, शाजापुर
गोपाल (45) पिता बाबू लाल प्रजापति निवासी छोटा बांगड़दा, इंदौर
राजा (22) पिता शेर सिंह निवासी इंदौर
इंदौर के रहने वाले हैं फार्म हाउस के मालिक
पटवारी प्रकाश सोनी ने कहा कि खसरे पर फार्म हाउस मालिक का नाम ममता पति कन्हैया लाल और अनाया पति भरत डेमला दर्ज है, जो इंदौर के रहने वाले हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, छत लोहे के एंगल पर डाली गई थी, जो उसका वजन नहीं सह सके.
गुरुवार को ही डाली थी स्लैब
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा- फार्म हाउस में गुरुवार को ही स्लैब डाली गई थी. रात को मजदूर उसी के नीचे सो गए. पांचों शव पोस्टमॉर्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजे गए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP: इंदौर में अधिकारियों पर फायरिंग करने वाले की कोठी हुई जमींदोज!
एमपी में फिर आया कोरोना, इंदौर में मिले दो नए मरीज..!
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का किया था स्वागत, इंदौर कांग्रेस जिला और शहर अध्यक्ष हुए निलंबित