MP: राज्य रानी एक्सप्रेस मकरोनिया स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी

राज्य रानी एक्सप्रेस मकरोनिया स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी

प्रेषित समय :18:24:34 PM / Sun, Aug 25th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा दमोह यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य के दौरान नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस को शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जीनेट करने का निर्णय लिया गया था जिसे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आंशिक संशोधन किया जा रहा है.

गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 25 अगस्त से 13 सितम्बर तक पूर्व में सागर रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया गया था, जिसे मकरोनिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसी प्रकार पूर्व में गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 26.08.2024 से 14.09.2024 तक सागर रेलवे स्टेशन से शॉर्ट ओरिजीनेट करने का निर्णय लिया गया था जिसे अब मकरोनिया स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा. यह गाड़ी दमोह और मकरोनिया स्टेशन के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में बोले उच्च शिक्षा मंत्री, पाठयक्रम में शामिल होगा वैदिक गणित

स्पेशल ट्रेन जबलपुर से कटरा जाने वाली समय-सारिणी में हुआ आंशिक बदलाव

MP: सीधी के बाद अब जबलपुर में पेशाब कांड, युवक के साथ मारपीट कर पेशाब की..!

जबलपुर मण्डल पर थर्ड लाइन कार्य के दौरान रेलगाडिय़ों का मार्ग बदला

जबलपुर बंद का असर, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कहा बर्दाश्त नहीं फैसला