JABALPUR: भाजपा MLA की बहन से SI पति को चाहिए दहेज में एसयूवी कार, पीड़िता पहुंची महिला थाना..!

JABALPUR: भाजपा MLA की बहन से SI पति को चाहिए दहेज में एसयूवी कार

प्रेषित समय :16:53:49 PM / Mon, Aug 26th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में बस स्टेंड चौकी प्रभारी  सब इंस्पेक्टर नितिन पांडे के खिलाफ पत्नी ने दहेज प्रताडऩा का प्रकरण दर्ज कराया है. महिला थाना पहुंची नितिन पांडे की पत्नी ने शिकायत देते हुए कहा कि पति, रिटायर्ड ससुर नंदकिशोर पांडे, देवर सुमित व सास सीमा पांडे द्वारा दहेज में एसयूवी कार की मांग कर रहे थे, जब मना किया तो मारपीट कर बहू को घर से निकाल दिया. इधर प्रकरण दर्ज होने से पहले एसआई नितिन पांडे अवकाश पर चले गए है, यहां तक कि उन्होने अपने फेसबुक एकाउंट से फोटो भी डिलीट कर दिए है.

बताया गया है कि बहोरीबंद से भाजपा विधायक प्रणय पांडे की फुफेरी बहन प्राची पांडेय की शादी वर्ष 2016 में अधारताल क्षेत्र में रहने वाले सब-इंस्पेक्टर नितिन पांडे उम्र 35 वर्ष से हुई थी. शादी का पूरा खर्च मामा पूर्व विधायक प्रभात पांडे ने ही उठाया था.  शादी में मामा ने सोने-चांदी के जेवर सहित दहेज का सारा सामान दिया था. ससुराल में तीन माह रहने के बाद ही ससुराल वालों ने दहेज की मांग शुरु कर दी. बहू ने इंकार किया तो मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगे. परिवार वालों ने लड़की के जीवन को देखते हुए ससुराल वालों की कुछ मांगे पूरी भी की लेकिन ससुराल वालों की मांग बढ़ती ही चली गई,यहां तक कि उन्होने एसयूवर की कार की मांग करने लगे. जब कार नहीं दी गई तो 2023 में पति नितिन पांडे मायके में छोड़कर चला गया.  इसके बाद 2023 में नितिन ने जिला न्यायालय में केस दायर किया कि पत्नी साथ नहीं रहना चाहिए, इस पर प्राची ने कोर्ट को बताया कि वह साथ में रहना चाहती है. लेकिन परेशान किया जा रहा है. जिसके चलते नितिन ने 23 मार्च 2024 में कोर्ट से प्रकरण  वापस ले लिया. इसके बाद से फिर प्रताडि़त किया जाने लगा, बीती रात 11 बजे के लगभग प्राची पांडे महिला थाना पहुंची, जहां पर पुलिस को लिखित शिकायत देते कहा कि पिता का निधन हो चुका है, मेरी शादी वर्ष 2016 में अधारताल जबलपुर निवासी नितिन पांडे  उम्र 35 वर्ष से हुई. प्राची ने बताया कि पति नितिन जबलपुर में बस स्टेंड चौकी में प्रभारी के पद पर पदस्थ है. महिला थाना पुलिस ने प्राची पांडे की रिपोर्ट पर पति, ससुर, सास, देवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी हाईकोर्ट ने कहा डाक्टरों की सुरक्षा को लेकर हम गंभीर है

एमपी : सीनियर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, देश में गृहयुद्ध छिडऩे की आशंका जताई

3 हजार से ज्यादा एमपी के डॉक्टर हड़ताल पर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत कई जिलों में प्रदर्शन, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

एमपी सरकार के 5 अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी नहीं दिया कर्मचारी को वेतनमान

एमपी: सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर किए 1500 रुपए..!