JABALPUR: घर से निकले युवक की खेत में मिली लाश, रात भर तलाश करते रहे परिजन

घर से निकले युवक की खेत में मिली लाश, रात भर तलाश करते रहे परिजन

प्रेषित समय :16:50:44 PM / Wed, Aug 28th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित नारायणपुर तिलवारा में  आज उस वक्त सनसनी फैल गई. जब एक युवक रोहित सतनामी की लाश खेत में मिली. लाश मिलने की खबर पाते ही ग्रामीणों सहित परिवार के लोग पहुंच गए. जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने बताया कि रोहित रात को खाना  खाकर घर से निकला था. घटना को लेेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है. वहीं पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. पीएम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएगें उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

पुलिस के अनुसार ग्राम नारायणपुर तिलवारा निवासी रोहित सतनामी मजदूरी करता रहा. बीती शाम रोहित मजदूरी करके वापस घर आया और खाना खाकर रात 8 बजे के लगभग बिना कुछ बताए घर से निकल गया. देर रात तक रोहित जब घर नहीं आया तो परिजन चिङ्क्षतत हो गए, उन्होने अपने स्तर पर रोहित की तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. आज सुबह परिजन जब तिलवारा थाना रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए जा रहे थे, इस दौरान कुछ लोगों ने बताया कि एक युवक की लाश खेत में पड़ी है. जिसपर सभी लोग खेत पहुंच गए, देखा तो शव किसी और का नहीं बल्कि रोहित का था. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्हे पूछताछ में परिजनों ने बताया कि रोहित रात को घर से निकला इसके बाद आज सुबह खेत में झाडिय़ों के बीच लाश मिली है. पुलिस कहना है कि मौके पर ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिले है, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पीएम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएगें उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. वहीं दूसरी ओर गांव में घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मानसून का स्ट्रांग सिस्टम, 3 दिन जबलपुर, भोपाल, इंदौर में ऑरेंज एलर्ट

जबलपुर में बोले उच्च शिक्षा मंत्री, पाठयक्रम में शामिल होगा वैदिक गणित

स्पेशल ट्रेन जबलपुर से कटरा जाने वाली समय-सारिणी में हुआ आंशिक बदलाव

MP: सीधी के बाद अब जबलपुर में पेशाब कांड, युवक के साथ मारपीट कर पेशाब की..!

जबलपुर मण्डल पर थर्ड लाइन कार्य के दौरान रेलगाडिय़ों का मार्ग बदला