पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के सिंगरौली में हुए रिश्वत मामले में कोर्ट ने CBI के DSP सहित NCL के चार अधिकारियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. आरोपियों में रिश्वतकांड का मिडिलमैन रवि शंकर सिंह व उसका गुर्गा भी शामिल है. वहीं दूसरी ओर CBI अभी भी मामले की जांच कर रही है.
सूत्रों के अनुसार दिल्ली से आई CBI की टीम ने 16 अगस्त को जबलपुर CBI में पदस्थ DSP जॉय जोसेफ दामले को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों सिंगरौली में गिरफ्तार किया था. यह रकम उसने NCL सिंगरौली के अफसर के भ्रष्टाचार की जांच की रिपोर्ट में क्लीन चिट दिए जाने के लिए ली थी. CBI ने इसी दिन इस पूरे मामले के मिडिलमैन रवि शंकर सिंह, डायरेक्टर बसंत, इंजीनियरिंग केगर्ग, दिवेश सिंह को भी गिरफ्तार किया था. जो NCL के अधिकारियों द्वारा दी गई रकम को लेकर जबलपुर DSP को देने आया था. इसके बाद से CBI दिल्ली की टीम ने सिंगरौली में एनसीएल अधिकारियों को ठिकाने पर छापेमारी भी की थी. बहरहाल CBI की टीम अभी इस रिश्वत कांड मामले की जांच में जुटी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी सरकार का अनूठा कदम, कैदियों को मिलेगी पेट्रोल भरने की सजा, रोज मिलेंगे 500 रुपए
एमपी सरकार का अनूठा कदम, कैदियों को मिलेगी पेट्रोल भरने की सजा, रोज मिलेंगे 500 रुपए
एमपी हाईकोर्ट ने रेलवे को लगाई फटकार, 1 लाख का जुर्माना भी लगाया
एमपी: महू में छत गिरी, 5 की मौत, शव निकालने लगानी पड़ी 3 जेसीबी