कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के नेतृत्व में कोटा मंडल के लोको पायलेट, सहायक लोको पायलेट, ट्रेन मैनेजर कर्मचारी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय कोटा पर दिनांक 30 अगस्त 2024 को विरोध प्रदर्शन करेगें.
सहायक महामंत्री नरेश मालव ने बताया कि कोटा मंडल का रनिंग स्टाफ अपनी लम्बित मांगों के निस्तारण नहीं होने से आक्रोषित है, यूनियन द्वारा भी कई बार प्रशासन को लिखित रूप में अवगत कराया गया लेकिन प्रशासन द्वारा रेलवे के इस महत्वपूर्ण स्टाफ की मांगों पर ध्यान देकर उसका निराकरण नहीं किया जा रहा है इसके विरोध में 30 अगस्त को रनिंग स्टाफ रैली निकालकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन करेगा. ओवर हावर्स डयूटी, खाली पदों को नहीं भरने, कोटा सागर खंड की समस्यायें, बिना ट्रेन मैनेजर के गाड़ी चलाना, अन्य मंडलों के स्टाफ का कोटा मंडल के कार्यक्षेत्र में अनावश्यक दखल, रनिंग स्टाफ की पदोन्नति, रनिंग स्टाफ के भत्तो का समय पर भुगतान नहीं होना, रनिंग स्टाफ के वेतन संरचना में सुधार, महिला रनिंग स्टाफ की समस्याये आदि मांगों को लेकर रनिंग स्टाफ प्रशासन के समक्ष अपनी आवाज बुलंद करेगा तथा निश्चित समय सीमा में मांगें पूरी ना होने पर आन्दोलन को और उग्र किया जायेगा.
नरेश मालव
सहायक महामंत्री
यूपी : बदले गए आठ रेलवे स्टेशनों के नाम, अखिलेश यादव बोले- नाम नहीं, हालात भी बदलें
एमपी हाईकोर्ट ने रेलवे को लगाई फटकार, 1 लाख का जुर्माना भी लगाया
रतलाम मंडल में रेलवे ट्रेक बहा, दिल्ली-मुंबई रूट पर बंद हुआ यातायात
रेलवे WCRECC सोसायटी ने रेल कर्मचारियों के बच्चों को नगद पुरस्कार से किया सम्मानित