नई दिल्ली. रेलवे बोर्ड की चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्रीमती जया वर्मा सिन्हा इस माह की 31 तारीख को रेल सेवा से सेवानिवृत्त होने जा रही हैं. उनके स्थान पर सतीश कुमार की नियुक्ति की गई है. जिस पर आज शुक्रवार 30 अगस्त को आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) द्वारा आज शुक्रवार 30 अगस्त को उनका नवनियुक्त सीआरबी सतीश कुमार का स्वागत करते हुए सम्मान किया गया. वहीं निवर्तमान रेलवे बोर्ड चेयरमैन श्रीमती जया वर्मा सिन्हा की सेवानिवृत्ति पर उनको पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया और उनके दीर्घ, स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की.
नवनियुक्ति सीईओ सतीश कुमार का किया स्वागत
नव नियुक्त चेयरमेन एवं सीईओ रेलवे बोर्ड सतीश कुमार के पदभार ग्रहण करने पर एआईआरएफ के महामंत्री कॉमरेड शिवगोपाल मिश्रा, सहायक महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया.
रेलवे की तरक्की के लिए मिलकर करेंगे काम
इस मौके पर नवनियुक्त चेयरमैन रेलवे बोर्ड सतीश कुमार ने एआईआरएफ के लीडरशिप का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय रेलवे की तरक्की में एआईआरएफ का अनुकरणीय प्रयास रहा है. हमेशा ही प्रशासन के साथ फेडरेशन की कार्यशैली सकारात्मक रही है. प्रशासन व एआईआरएफ आगे भी कर्मचारियों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए रेलवे के विकास में भरपूर योगदान देंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी : बदले गए आठ रेलवे स्टेशनों के नाम, अखिलेश यादव बोले- नाम नहीं, हालात भी बदलें
एमपी हाईकोर्ट ने रेलवे को लगाई फटकार, 1 लाख का जुर्माना भी लगाया
रतलाम मंडल में रेलवे ट्रेक बहा, दिल्ली-मुंबई रूट पर बंद हुआ यातायात
रेलवे WCRECC सोसायटी ने रेल कर्मचारियों के बच्चों को नगद पुरस्कार से किया सम्मानित