मुंबई. विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में भारी इजाफा होने से 23 अगस्त को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 7.02 अरब डॉलर को बढ़ोतरी लेकर 681.7 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.
वहीं, इसके पिछले सप्ताह देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.55 अरब डॉलर के इजाफे के साथ 674.7 अरब डॉलर पार रहा था. रिजर्व बैंक की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 23 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 5.98 अरब डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 597.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इसी तरह इस अवधि में स्वर्ण भंडार 89.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 60.99 अरब डॉलर हो गया.
आलोच्य सप्ताह विशेष आहरण अधिकार में 11.8 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ और यह बढ़कर 18.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस अवधि में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि तीन करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 4.7 अरब डॉलर हो गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नामीबिया: भूखे लोगों को मांस उपलब्ध कराने के लिए 700 से ज्यादा जानवरों को मारने के आदेश
मध्यप्रदेश में दो नए जिले बनाने की तैयारी अंतिम चरण में
सुखबीर बादल तनखैया घोषित, 15 दिनों में पेश होने का आदेश
देश में 12 नए औद्योगिक शहर बनेंगे, 10 लाख लोगों को मिलेंगी नौकरियां
रावलपिंडी: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान को पहली बार हराया