अंडर-19 टीम के कप्तान मोहम्मद अमान की कहानी रुला देगी, बचपन में अनाथ-मजदूर बनना चाहा

अंडर-19 टीम के कप्तान मोहम्मद अमान की कहानी रुला देगी, बचपन में अनाथ-मजदूर बनना चाहा

प्रेषित समय :18:31:23 PM / Sun, Sep 1st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

लखनऊ. बीते दिन ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 क्रिकेट टीम के खिलाफ एकदिवसीय और चार दिवसीय मैचों के लिए भारतीय युवा टीम की घोषणा की गई. पूर्व भारतीय कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने भी टीम में जगह बनाई. एकदिवसीय टीम की कप्तानी मोहम्मद अमान को सौंपी गई है. इस 18 वर्षीय खिलाड़ी की कहानी ही अब सुर्खियों में है. 16 साल की उम्र में ही अनाथ हुए अमान पर अपने तीन छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी है. अमान के पास दो ही रास्ते थे. एक तो क्रिकेट खेलना जारी रखें या अपने सपने को छोड़कर दिहाड़ी मजदूर बन जाएं.

अमान की मां सायबा का 2020 में कोविड के दौरान निधन हो गया था. उनके पिता मेहताब एक ट्रक ड्राइवर थे जिनकी दो साल बाद लंबी बीमारी के बाद मृत्यु हो गई. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले अमान ने उन काले दिनों को कैसे पार किया यह अविश्वसनीय है. उन दिनों को याद करते हुए अमान कहते हैं, जब मैंने अपने पिता को खोया, तो मुझे लगा जैसे मैं रातों-रात बड़ा हो गया हूं. मैं घर का मुखिया बन गया. मुझे अपनी छोटी बहन और दो भाइयों की देखभाल करनी थी. मैंने खुद से कहा कि मुझे क्रिकेट छोड़ देना चाहिए. मैंने सहारनपुर में नौकरी की तलाश भी की, लेकिन कुछ काम नहीं आया. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी थे जो मेरी प्रतिभा का समर्थन करने को तैयार थे.

अमान ने आगे कहा, भूख से बड़ा कोई दर्द नहीं होता. मैं आज भी अपना खाना बर्बाद नहीं करता क्योंकि मुझे पता है कि भूखा रहना कैसा लगता है. हमारे उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के अंडर कानपुर में ट्रायल चल रहे थे. मैं ट्रेन के जनरल डिब्बे में सफर करता था. टॉयलेट के पास बैठ जाता था. आज जब मैं हवाई जहाज में सफर करता हूं और किसी अच्छे होटल में रुकता हूं तो मैं इसके लिए भगवान का शुक्रगुजार हूं. लेकिन, वह अपने सपने को पूरा कर पाने के लिए आभारी हैं. मैं उन पलों को महत्व देता हूं. मैं बयां नहीं कर सकता कि वह समय कितना कठिन था. अमान ने अपने कोच राजीव गोयल को भी धन्यवाद देना नहीं भूले.

गोयल, अमान के बारे में बताते हैं, उसके घर में पैसे नहीं थे, अमान ने मुझसे पूछा कि क्या मैं उसे किसी कपड़े की दुकान पर नौकरी दिला सकता हूं. मैंने उसे अपनी अकादमी में आने और बच्चों को कोचिंग देने के लिए कहा. मैंने उसकी हर संभव मदद की. इसलिए वह रोजाना आठ घंटे मैदान पर रहता था. उसकी यही मेहनत रंग लाई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

देश के 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, गुजरात में 939 सड़के बंद, बाढ़ में फंसी क्रिकेटर राधा यादव का रेस्क्यू

क्रिकेट: डेविड मलान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

रावलपिंडी: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान को पहली बार हराया

शिखर धवन ने क्रिकेट से लिया संन्यास, कहा- क्रिकेट के सफ़र का अध्याय समाप्त कर रहा हूं