Rail News: रीवा-इतवारी-रीवा व रीवा-मुंबई एक्सप्रेस इन तारीखों को रहेगी निरस्त

रीवा-इतवारी-रीवा व रीवा-मुंबई एक्सप्रेस इन तारीखों को रहेगी निरस्त

प्रेषित समय :19:08:32 PM / Mon, Sep 2nd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मण्डल पर ब्रिजों के अनुरक्षण कार्य के कारण इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाडिय़ों को एहतियातन निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. इस कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी. जिसकी विस्तृत जानकारी निम्न है.

1- गाड़ी संख्या 11755 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से रीवा एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से दिनांक 02.09.2024, 04.09.2024, 06.09.2024 एवं 07.09.2024 को निरस्त रहेगी .
2- गाड़ी संख्या 11756 रीवा से नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन रीवा से दिनाँक 03.09.2024, 05.09.2024 एवं 06.09.2024 को निरस्त रहेगी.

रीवा-सीएसएमटी-रीवा स्पेशल ट्रेन 02-02 ट्रिप निरस्त रहेगी

 रेल प्रशासन द्वारा पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली रीवा-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को अपरिहार्य कारण से 02-02 ट्रिप निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. जिसकी विस्तृत जानकारी निम्न है.

1- गाड़ी संख्या 02185 रीवा-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन रीवा से दिनाँक 08.09.2024 एवं 015.09.2024 को निरस्त रहेगी .
2- गाड़ी संख्या 02186 सीएसएमटी-रीवा स्पेशल ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन सीएसएमटी से दिनांक 09.09.2024 एवं 16.09.2024 को निरस्त रहेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अगले तीन माह में वंदे भारत स्लीपर लॉन्च होगी, रेल मंत्री ने ट्रेन की पहला मॉडल दिखाया, किराया राजधानी जितना

रेल यात्री सावधान : वेटिंग टिकट वालों को रास्ते में उतार सकता है टीटीई, कन्फर्म टिकट पर ही करें यात्रा

आंध्र में भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त, 30 ट्रेनें रद्द, यात्रियों के लिए हेल्पाइन नंबर जारी

आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हुआ इजाफा, घरेलू गैस में कोई बदलाव नहीं

Rail News: पश्चिम मध्य रेल पितृपक्ष पर 14 स्पेशल ट्रेन चलाएगा

पितृ पक्ष पर रेलवे जबलपुर से गया के लिए चलायेगा स्पेशल गाडिय़ां

रनिंग स्टाफ रेल प्रशासन से नाराज, WCREU नेतृत्व विशाल विरोध प्रदर्शन