अगले तीन माह में वंदे भारत स्लीपर लॉन्च होगी, रेल मंत्री ने ट्रेन की पहला मॉडल दिखाया, किराया राजधानी जितना

अगले तीन माह में वंदे भारत स्लीपर लॉन्च होगी, रेल मंत्री ने ट्रेन की पहला मॉडल दिखाया, किराया राजधानी जितना

प्रेषित समय :15:29:50 PM / Sun, Sep 1st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बेंगलुरु. केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार 1 सितंबर को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के पहले मॉडल की झलक दिखाई. वे बेंगलुरु में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) की फैक्ट्री में ट्रेन का निरीक्षण करने पहुंचे थे.

उन्होंने बताया कि अगले 3 महीने में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू हो जाएगी. स्लीपर कोच की मैन्युफैक्चरिंग का काम पूरा हो गया है. कुछ दिनों में यह बीईएमएल फैक्ट्री से बाहर आ जाएगी. अगले 2 महीने ट्रेन की टेस्टिंग चलेगी. इसके बाद यात्रियों के लिए ट्रेन की लॉन्चिंग होगी.

रेल मंत्री ने कहा कि स्लीपर वंदे भारत मिडिल क्लास के लिए बनाई गई है. इसका किराया राजधानी के जितना ही होगा. स्लीपर वंदे भारत मॉडर्न टेक्नोलॉजी, कवच सिस्टम, लोको पायलट के लिए स्पेशल फैसिलिटी और स्पेशल फीचर्स से लैस है.

वंदे भारत ट्रेन रात में सफर कर पाएंगे

रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की खासियत बताई. उन्होंने कहा कि ट्रेन में कपलर मैकेनिज्म कपलर्स की नई टेक्नोलॉजी लाई गई है. अमृत भारत के कपलर लगे हैं. कपलर दो कोच को जोड़ने वाला हिस्सा होता है. कंस्ट्रक्शन में ऑस्टेनिटिक स्टील का प्रयोग किया गया है. इससे ट्रेन का वेट कम होता है और स्ट्रेंथ बढ़ती है.

उन्होंने आगे कहा कि ट्रेन को बनाते समय वेट बैलेंस और स्टेबिलिटी का ध्यान रखा गया है. व्हील और ट्रैक के बीच का मैकेनिकल हिस्से खास डिजाइन किया गया है. इससे ट्रेन के अंदर वाइब्रेशन और आवाज कम आएगी. यह वर्ल्ड के बेस्ट ट्रेन के बेंचमार्क में आएगी. कोच और टॉयलेट को अपग्रेड किया या है. ट्रेन में कई सारे सेफ्टी फीचर्स हैं. डिजाइन में भी कई सारे इनोवेशन किए गए हैं. मेंटेनेंस स्टाफ के लिए एक अलग केबिन बनाया गया है. इस ट्रेन की तुलना दुनिया की सबसे अच्छी ट्रेनों से की जा सकती है.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की 8 खासियत

- ऑटोमेटिक ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रति घंटा की है.
- ट्रेन में 16 कोच होंगे. 11 एसी टियर 3 कोच, 4 एसी टियर 2 कोच और एक एसी फर्स्ट क्लास कोच.
- ट्रेन में 611 थर्ड एसी, 188 सेकेंड एसी और 24 फर्स्ट क्लास एसी बर्थ हैं.
- ट्रेन में वर्ल्ड क्लास इंटीरियर, जीएफआरपी पैनल, ऑटोमेटिक और सेंसर बेस्ड गेट हैं.
- ट्रेन के मॉड्यूलर टॉयलेट को एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन किया है. इसमें गंध नहीं आएगी.
- यूएसबी चार्जिंग, इंटीग्रेटेड रीडिंग लाइट, दिव्यांग यात्रियों के लिए स्पेशल बर्थ हैं.
- वंदे भारत स्लीपर में क्रैश बफर और कपलर लगाए गए हैं. धूल नहीं आएगी. यात्रियों को झटका नहीं लगेगा.
- इसमें मॉड्यूलर पैंटरी, डिस्प्ले पैनल और सेफ्टी कैमरे भी लगे हैं. गर्म पानी का शॉवर भी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पितृ पक्ष पर रेलवे जबलपुर से गया के लिए चलायेगा स्पेशल गाडिय़ां

रेलवे यूनियन की मान्यता चुनाव की उलटी गिनती शुरू, 4 से 6 दिसम्बर तक वोटिंग, 12 को परिणाम

AIRF ने रेलवे बोर्ड के नवनियुक्ति चेयरमैन सतीश कुमार का किया स्वागत

कटनी रेलवे स्टेशन पर CGST की छापामारी, दिल्ली से टैक्स चोरी कर मंगाया गया 62 बोरा गुटखा जब्त

यूपी : बदले गए आठ रेलवे स्टेशनों के नाम, अखिलेश यादव बोले- नाम नहीं, हालात भी बदलें

एमपी हाईकोर्ट ने रेलवे को लगाई फटकार, 1 लाख का जुर्माना भी लगाया