JABALPUR: डिग्री होम्योपैथी की, इलाज एलेपैथी से, मुम्बई भागने से पहले पकड़ा गया डाक्टर..!

JABALPUR: डिग्री होम्योपैथी की, इलाज एलेपैथी से, मुम्बई भागने से पहले पकड़ा गया डाक्टर..!

प्रेषित समय :16:22:34 PM / Mon, Sep 2nd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित द्वारका नगर कांचघर क्षेत्र में एलोपैथी पद्धति से इलाज कर रहे डाक्टर फूलचंद विश्वकर्मा को घमापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चार माह से फरार फर्जी डाक्टर फूलचंद विश्वकर्मा  परिजनों से मिलने के लिए आया था, इसके बाद मुम्बई भागने की तैयारी कर रहा था, तभी पुलिस ने फूलचंद को घेराबंदी कर पकड़ लिया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार द्वारका नगर कांचघर में रहने वाले वृद्ध मनोहर तोतलानी उम्र 71 वर्ष को बालतोड़ होने के कारण तकलीफ रही. परिचितों के कहने पर परिजनों ने वृद्ध को चुंगी चौकी में डाक्टर फूलचंद विश्वकर्मा के यहां पर लेकर गए. डाक्टर ने चेकअप के बाद एक के बाद तीन इंजेक्शन लगाए दो हजार रुपए लेकर यह कहते हुए घर भेज दिया कि अब तबियत बिलकुल ठीक हो जाएगी. परिजन घर तक पहुंचते इससे पहले ही वृद्ध मनोहर तोतलानी की तबियत बिगड़ी और मौत हो गई. वृद्ध की मौत से परिजन भी स्तब्ध रह गए. परिजनों अंतिम संस्कार करने के बाद मामले की शिकायत 21 मईको मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संजय मिश्रा से की, इसके बाद थाना में भी परिजनों ने लिखित शिकायत की. इस दौरान परिजनों ने डाक्टर फूलचंद विश्वकर्मा के पास होम्योपैथी की डिग्री है लेकिन वे इलाज एलोपैथी पद्धति से करते है. सीएमएचओ व एसडीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम ने डाक्टर के क्लीनिक पर दबिश दी तो देखा कि कई तरह की एलोपैथी की दवाएं व इंजेक्शन बरामद किए गए. इस दौरान उाक्टर फूलचंद विश्वकर्ता भाग चुका था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया. वहीं पुलिस की टीम डाक्टर फूलचंद विश्वकर्मा को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देने लगी. लेकिन उसका कहीं पता नही चल सका. फरारी के दौरान फू लचंद विश्वकर्मा बीती रात परिजनों ने मिलने के लिए घर पहुंचा. इस बात की खबर मिलते ही घमापुर थाना की पुलिस की टीम ने दबिश देकर फूलचंद को पकड़ लिया. पुलिस को खबर मिली थी कि परिजनों से मिलने के बाद सीधे मुम्बई की ओर जाने वाला है. इससे पहले उसे पकड़ लिया गया. क्षेत्रीय लोगों के बीच चर्चाओं में यह बात भी सामने आई है कि 1998 में फू लचंद विश्वकर्मा ने भोपाल के एक निजी होम्योपैथी कॉलेज से डिग्री ली है. इसके बाद वह एलेपैथी पद्धति से मरीजों का इलाज करने लगा, करीब दस साल में वह इस तरह का फर्जीवाड़ा कर रहा है. अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि उसकी होम्योपैथी की डिग्री भी असली है या फर्जी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़: 29 ट्रेनें फिर रद्द, 10 से 28 सितंबर तक यात्रियों की बढ़ी परेशानी, जबलपुर-संतरागाछी भी प्रभावित

जबलपुर-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट में बम की खबर, नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, हर यात्रियों की हो रही जांच

जबलपुर गोंदिया होकर धनबाद से कोयंबटूर के लिए ट्रेन, देखें शेड्यूल

MP स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय होगा, जबलपुर सहित 35 जिलों में एलर्ट

पितृ पक्ष पर रेलवे जबलपुर से गया के लिए चलायेगा स्पेशल गाडिय़ां